#2 WWE से पहले इन्होंने कई जगह काम किया
Ad
Ad
बैकी लिंच के अच्छे दोस्त और कोच फिन बैलर ने WWE में अपनी जगह बनाने से पहले NWA और MWF के लिए लड़ाई की थी। इसके बाद इन्होंने New Japan Pro Wrestling में अपने हाथ आजमाए और यहाँ भी उन्हें अपार सफलता मिली। अगर आप में हुनर है तो आप किसी भी स्थिति में अच्छा काम कर सकते हैं और ये बात फिन बैलर ने साबित की है।
फिन अपने काम से लोगों के बीच प्रसिद्ध हो रहे थे और फैंस भी इनके काम के मुरीद बन चुके थे। इसकी वजह से ये किसी भी रेसलर से लड़ाई करें, फैंस ये जानते थे कि वो मैच रोमांचक ही होगा। इन्होंने एक लंबे करियर के बाद WWE के ऑफर को स्वीकार किया और ये तबसे कंपनी के साथ हैं।
Edited by Amit Shukla