WWE के इस हफ्ते के स्मैकडाउन (SmackDown) शो की शुरुआत अच्छी थी और अंत काफी अद्भुत था। शो की शुरुआत में जहाँ जॉन सीना (John Cena) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) से WWE समरस्लैम (SummerSlam) में लड़ने की इच्छा जताई तो वहीं अंत तक उनकी इस इच्छा पर द ट्राइबल चीफ ने पूर्ण विराम लगा दिया।ये बात देखने वाली है कि इसकी वजह से जॉन सीना ने एंट्री नहीं की, बल्कि हमें पूर्व NXT एवं पहले यूनिवर्सल चैंपियन का थीम सांग सुनाई दिया और उन्होंने बिना वक्त गवाएं चैंपियन को टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया। WWE SummerSlam में एक मैच के लिए चैलेंज किए जाने के कारण रोमन रेंस को ये चैलेंज जॉन सीना से बेहतर लगा और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया।रोमन रेंस को चैलेंज करने से पहले भी फिन बैलर अपने लिए एक बड़ा नाम बना चुके हैं और ये पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे। ये ऐसे चैंपियन थे जिन्हें चोट के कारण टाइटल को अगले ही दिन छोड़ना पड़ा था जिसका अर्थ है कि ये इस टाइटल के लिए ये अब तक अपराजित हैं। ऐसे में आइए आपको कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बताते हैं जो आपको फिन बैलर के बारे में जाननी चाहिए।#5 WWE मेन रोस्टर में पहली लड़ाई किसके खिलाफ लड़ी?35वें जन्मदिन और 25 जुलाई 2016 वाले Raw एपिसोड में इन्होंने डेब्यू किया और उसके साथ ही रुसेव, सिजेरो और केविन ओवेंस को एक फेटल फोर वे मैच में हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए SummerSlam में होने वाले मैच की तरफ पहला कदम बढ़ा लिया था। इन्होंने रोमन रेंस को हराकर SummerSlam में नयी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी थी।सैथ रॉलिंस इनके विरोधी के तौर पर SummerSlam में नयी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करने का प्रयास करने वाले थे लेकिन इन्होंने सैथ को हराकर चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया लेकिन एक अच्छे मैच के दौरान इन्हें चोट लग गई और इन्होंने अगले दिन Raw में अपने टाइटल को छोड़ दिया।