#4 मेन इवेंट स्टार बनने के पहले सभी को अपने पिछले काम पूरे कर लेने चाहिए
ऐसा लगता है WWE अपने पिछले गलतियों से कुछ नहीं सीखी है। ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हें WWE ने अपना पोस्टर बॉय बनाने की कोशिश की लेकिन दर्शकों ने उन्हें नहीं अपनाया।
WWE ने इस गलती को वापस जिंदर महल के साथ दोहराया। WWE चैंपियन बनने के पहले तक वो मंडे नाइट रॉ पर अपने सभी मैचेस हार रहे थे और स्मैकडाउन पर मोजो राउली के खिलाफ फीके पड़ रहे फिउड का हिस्सा थे। लेकिन फिर उन्हें अचानक मिले जोरदार पुश से दर्शक भड़क गए।
दर्शक उस किरदार को पसंद करते हैं जो पूरी तरह तैयार होता है। कुछ मैच जीतते हुए और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुछ मैच हारकर ही स्टार दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हैं। सीएम पंक और डेनियल ब्रायन इसके सबसे अच्छे उदहारण है। वहीं जब द रॉक को ऐसा पुश दिया गया तो दर्शकों ने उन्हें बू किया।
Edited by Staff Editor