#3 ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर न दिखाया जाए
जिंदर महल के बढ़ते स्तर के पीछे भारत से उनका जुड़ाव था। लेकिन सचाई ये है कि जिंदर महल भारतीय नहीं बल्कि कनाडा के नागरिक हैं। भले ही उनका परिवार भारत से हो लेकिन वो खुद कभी भारत नहीं आए थे। WWE का भारतीय दौरा उनका पहला भारतीय दौरा था।
आज इंटरनेट की दुनिया मे नकली किरदार असरदार नहीं होते। लेकिन फिर भी WWE बातों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने की कोशिश करती है जिन्हें दर्शक जानते हैं कि झूठ है। इसी तरह सैंटिनो मरैला और कोफी किंग्स्टन को इटली और घाना से बताया गया था।
भारत से उनका जुड़वा नहीं है और शायद इसलिए वो हिंदी की जगह पंजाबी में बात किया करते थे। दर्शक जानते थे इसमें कोई सचाई नहीं है और इसलिए उन्होंने इसे नहीं अपनाया।
Edited by Staff Editor