#2 भारतीय दर्शकों को बेचना थोड़ा मुश्किल है
WWE को ये थोड़ा मुश्किल से सीखने मिला। भारतीय दर्शकों को अपनी ओर खींचने के लिए उन्होंने एक भारतीय चैंपियन को चुना। लेकिन जहां तक आंकड़ों की बात है WWE ने भारत मे अच्छी कमाई नहीं कि। कंपनी को WWE सब्सक्रिप्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद थी लेकिन वो हो नहीं पाया।
वहीं WWE का भारतीय दौरा दो दिन से घटकर एक दिन का हो गया। वहीं भारतीय दर्शकों के सामने जिंदर महल का मुकाबला ट्रिपल एच से हुआ जिसमें उनकी हार हुई। भारत में WWE की काफी लोकप्रियता है और उसे देखते हुए कंपनी के पास भी काफी योजनाएं हैं।
Edited by Staff Editor