Ad
इन दोनों के बीच में ये एक ऐसा मैच होगा जिसके बारे में सभी जगह चर्चा है। ये दोनों फैंस के दिमाग में हमेशा रहते है, और फैंस इनके मैच को पक्का देखना चाहेेंगे। सीना इस मैच में एक बार फिर अपने आप को साबित करने उतरेंगे। सीना अपने टैलेंट को जगजाहिर कर एक बार फिर WWE यूनिवर्स में अपने आप को साबित करेंगे। उधर स्टाइल्स भी अपना बैस्ट देने की कोशिश जरूर करेंगे। इन दोनों के बीच मैच में क्राउड हमेशा भरा हुआ रहता है। एजे स्टाइल्स को फैंस हमेशा ज्यादा पसंद करते है। लेकिन ये मैच सीना के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है,क्योंकि यहां से उनका करियर डिसाइड हो सकता है। सीना और स्टाइल्स का मैच WWE के लिए भी सबसे खास रहेगा। क्योंकि ये मैच WWE के बिजनेस को ऊंचाईयों तक ले जा सकता है।
Edited by Staff Editor