रॉयल रंबल में 30 रैसलर्स की एंट्री होती है, और कुछ नामों के अलावा बहुत सारे ऐसे नाम है जिनके बारे में फैंस को पता नहीं रहता है कि कौन आएगा ? इन 30 रैसलर्स में हमेशा ये रहा है कि कोई लैजेंड भी एंट्री मार लेता है। जिसकी वजह से एरिना में माहौल और गरम हो जाता है। लेकिन पिछले साल के रॉयल रंबल को देखा जाए तो वहां ऐसा कोई लैजेंड नहीं नजर आया। ट्रिपल एच ने भले ही रॉयल रंबल जीत लिया हो लेकिन कोई भी इस लिस्ट में लैजेंड शामिल नहीं हो पाया। हमेशा फैंस उम्मीद करते है कि, द गॉडफादर, बुकर टी, आरबीडी, डीडीपी जैसे बड़े लैजेंड को एक बार इसी अंदाज में देखना चाहते है। लेकिन कोई नजर नहीं आता। इस बार कर्ट एंगल, ओनील, जॉन मॉरीशन जैसे बड़े रैसलर्स की उम्मीद फैंस लगाए बैठे है। अब ये तो सब कंपनी के ऊपर निर्भर रहता है कि, वो किस बड़े लैजेंड को लाकर इस बिजनेस को और आगे ले जाएंगे।