संभावित बाहरी दखल
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी होने वाले मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में संभवत: 4 बाहरी सुपरस्टार दखल दे सकते हैं। आखिरी बार केन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की धुलाई की थी ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि केन संभवत: इस मैच में दखल देंगे। इसके अलावा केन के भाई अंडरटेकर के भी आने की उम्मीद है। इसके अलावा हम चाहेंगे कि WWE इस क्लैश को शानदार तरीके से बिल्ड-अप करे, फिर इसके लिए उन्हें समोआ जो की ही क्यों न एंट्री करानी पड़ी।
Edited by Staff Editor