WWE की तरफ से फास्टलेन रैसलमेनिया से पहले का आखिरी इवेंट है और WWE इस शो के लिए हर वो तैयारी करेगी जिसके माध्यम से आपको एक यादगार शो मिले। इसके लिए वो कुछ कहानियों में आश्चर्यजनक स्थितियां बना सकती है और आपको हतप्रभ करने में कामयाब हो सकती है। इस सबको मद्देनजर रखते हुए हम आपको बताते हैं उन 5 चीजों के बारे में जो फास्टलेन पर हो सकती हैं:
#5 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा के लिए मोमेंटम बनाना
अब ये मैच तो रैसलमेनिया पर अवश्य होगा और उसके लिए एक प्रारूप भी फास्टलेन पर बना है जहां नाकामुरा रूसेव से लड़कर एक और जीत अपने नाम करेंगे, तो वहीं स्टाइल्स भी 5 अन्य रैसलर्स से लड़कर और जीतकर खुद को काफी शक्तिशाली साबित करेंगे। इन दोनों मैचेज़ से फायदा ये होगा कि WWE इन दोनों के बीच मुकाबले को अद्भुत बना सकेगा और फैंस भी ये मानने पर मजबूर हो जाएंगे कि इनके बीच मैच कमाल का होगा।
#4 जिंदर महल टांग अड़ाना बंद नहीं करेंगे
जबसे बॉबी रूड और रैंडी ऑर्टन के बीच फिउड की शुरुआत हुई है तबसे ही इस बात के कयास लग रहे हैं कि आखिरकार क्यों जिंदर इस फिउड का हिस्सा हैं, जबकि फास्टलेन पर मैच तो 1 ऑन 1 है। इसके बावजूद ये बात तय है कि वो इस फिउड में किसी तरह से फास्टलेन के दौरान या पहले हिस्सा ज़रूर रहेंगे क्योंकि उनको इस कहानी या किसी और लड़ाई में नहीं रखा गया है, और ये बात ही इस बात को स्थापित करती है। वो कह ही चुके हैं कि वो रूड के यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए अघोषित #1 कंटेंडर हैं, और बिना चैंपियनशिप के भी चैंपियन।
#3 ओवंस और जेन की दोस्ती का अंत
केविन ओवंस ने NXT पर सैमी जेन के साथ अपने फिउड की शुरुआत की जो कई सालों तक चलो। उसे हैल इन ए सैल के बाद खत्म कर दिया गया। इसको देखते हुए इन दोनों ने अद्भुत दोस्ती का मुजायरा किया। लेकिन एक समय पर केविन को WWE चैंपियनशिप जितवाने के लिए खुद पिन किए जाने के वादा करने वाले सैमी ने जिस तरह के प्रदर्शन को स्मैकडाउन पर दर्शाया, उससे ये तो तय हो गया कि इन दो रैसलर्स के बीच चीज़ें तरतीब में नहीं है और भले ही हम इनके बीच फिर एक फिउड ना देखना चाहें, लेकिन ये दोनों फास्टलेन में WWE चैंपियनशिप के लिए एक-दूसरे से लड़ने से बाज़ नहीं आएंगे।
#2 ब्लजन ब्रदर्स का दखल
उसोज़ और न्यू डे ने इतनी बार लड़ाईयां लड़ी हैं कि अब इनके बीच में लड़ाई का अंत चाहे जो भी हो, हम इस बात पर निश्चित हो सकते हैं कि ये कुछ नया नहीं होगा। इन दोनों टीम्स ने एक-दूसरे से लड़ाई की है और कोई भी दूसरे से कम नहीं लगता। अब यहां कहानी में तड़का तब लगता, अगर कोई तीसरी टीम इस मैच में खलल डाले और इसके लिए ब्लजन ब्रदर्स से अच्छा कोई नहीं है क्योंकि इन्होंने उसोज़ और न्यू डे के साथ एक लड़ाई की संभावनाएं जताई हुई हैं। अगर ये तीनों रैसलमेनिया पर लड़ें तो कैसा रहेगा?
#1 जॉन सीना के रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी का खुलासा
जॉन सीना ने जबसे रॉयल रंबल और एलिमिनेशन चैंबर का मैच हारा है तबसे ही वो रैसलमेनिया पर अपने स्थान के लिए लड़ाई कर रहे हैं। फास्टलेन के 6 मैन चैलेंज में नो-डिस्क्वॉलिफिकेशन का खतरा है और कोई भी सीना को स्पष्ट रूप से हारते नहीं देखना चाहेगा। इसलिए ऐसा हो सकता है कि अंडरटेकर या समोआ जो आकर सीना पर वार करें और उन्हें रैसलमेनिया का पल दें तथा 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल ना जीतने दें। लेखक: एंथोनी मैंगो, अनुवादक: अमित शुक्ला