#3 ओवंस और जेन की दोस्ती का अंत
केविन ओवंस ने NXT पर सैमी जेन के साथ अपने फिउड की शुरुआत की जो कई सालों तक चलो। उसे हैल इन ए सैल के बाद खत्म कर दिया गया। इसको देखते हुए इन दोनों ने अद्भुत दोस्ती का मुजायरा किया। लेकिन एक समय पर केविन को WWE चैंपियनशिप जितवाने के लिए खुद पिन किए जाने के वादा करने वाले सैमी ने जिस तरह के प्रदर्शन को स्मैकडाउन पर दर्शाया, उससे ये तो तय हो गया कि इन दो रैसलर्स के बीच चीज़ें तरतीब में नहीं है और भले ही हम इनके बीच फिर एक फिउड ना देखना चाहें, लेकिन ये दोनों फास्टलेन में WWE चैंपियनशिप के लिए एक-दूसरे से लड़ने से बाज़ नहीं आएंगे।
Edited by Staff Editor