#1 जॉन सीना के रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी का खुलासा
जॉन सीना ने जबसे रॉयल रंबल और एलिमिनेशन चैंबर का मैच हारा है तबसे ही वो रैसलमेनिया पर अपने स्थान के लिए लड़ाई कर रहे हैं। फास्टलेन के 6 मैन चैलेंज में नो-डिस्क्वॉलिफिकेशन का खतरा है और कोई भी सीना को स्पष्ट रूप से हारते नहीं देखना चाहेगा। इसलिए ऐसा हो सकता है कि अंडरटेकर या समोआ जो आकर सीना पर वार करें और उन्हें रैसलमेनिया का पल दें तथा 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल ना जीतने दें। लेखक: एंथोनी मैंगो, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor