WWE के इतिहास में पहली बार होने जा रहे ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पीपीवी के लिए स्टेज तैयार हो चुका है और इस पीपीवी को शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। यह पीपीवी 27 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया जा रहा है। इस पीपीवी की खास बात यह है कि हमें पहली बार 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस पीपीवी के लिए कंपनी ने कई शानदार मुकाबले बुक किए हैं जो इस पीपीवी को शानदार बनाएंगे। इस पीपीवी पर देखने लायक तो बहुत कुछ होगा लेकिन हम आपको उन 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर देखने लायक होंगी।
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच की जीत का प्रभाव
तकनीकी रूप से बात करें तो शायद हमें ऐसा कुछ इस इवेंट पर देखने को नहीं मिलेगा। हम जानते हैं कि रॉयल रंबल में जीत हासिल करने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया का हिस्सा होता है, तो क्या ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल जीतने वाले सुपरस्टार को भी किसी पीपीवी में शामिल किया जाएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद बैकलैश पीपीवी में बहुत कम समय बचा है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच जीतने वाले सुपस्टार के लिए कोई ऐसी घोषणा होती है जो शायद सुपरस्टार को बैकलैश पीपीवी पर डायरेक्ट शामिल होने की इजाजत दे।
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का नतीजा
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी पर ब्रे वायट और मैट हार्डी बनाम शेमस व सिजेरो के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में ब्रे वायट और मैट हार्डी की जीत के संकेत मिल रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शेमस और सिज़ेरो अब स्मैकडाउन में ड्रॉफ्ट किए जा चुके हैं जिसके बाद इसकी संभावना कम है कि स्मैकडाउन में होने के बाद वह रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम करें। हालांकि फिर भी यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चैंपियनशिप को कौन अपने नाम करता है।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप का अंत
जब भी रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबले की बात आती है तो सबके मन में यही ख्याल आता है कि क्या रोमन रेंस इसमें जीत हासिल करेंगे या फिर ब्रॉक लैसनर इसका सफलतापूर्वक बचाव करेंगे। रैसलमेनिया पर रोमन रेंस की जीत की काफी उम्मीद थी लेकिन लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया था। अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर यह देखना दिलचस्प होगा कि इस रोमन रेंस और लैसनर के बीच होने वाला मुकाबला किस तरह से खत्म होता है।
शिंस्के नाकामुरा जीतेंगे WWE चैंपियनशिप
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी पर शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच एक बार फिर से WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। इससे पहले रैसलमेनिया 34 पर दोनों के बीच मुकाबला हुआ था जहां पर नाकामुरा चैंपियनशिप जीतने में सफल नहीं हुए थे। उम्मीद है कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर नाकामुरा जीत हासिल करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रैसलमेनिया पर नाकामुरा हील के रुप में बदल गए थे, ऐसे में रैसलमेनिया के कुछ हफ्तों बाद उनका चैंपियनशिप जीतना वाकई देखना लायक होगा।
मिड कार्ड के टाइटल फिर से बदलेंगे
पिछले कुछ महीनों से हमें यूएस चैंपियशिप में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे पहले डॉल्फ ज़िगलर ने इसे जीता फिर बॉबी रूड ने और फिर रैंडी ऑर्टन। इसके तुरंत बाद जिंदर महल ने यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। इसके बाद जिंदर ने जैफ हार्डी के हाथों अपना टाइटल गंवा दिया। अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर यूएस चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी और जिंदर महल के बीच मुकाबला होगा। वहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, समोआ जो और द मिज के मुकाबला होगा। इन दोनों मुकाबलों में देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होगी। लेखक: एंथनी मंगो, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव