WWE का वार्षिक मनी इन द बैंक इवेंट इस रविवार 17 जून (भारत में 18 जून) को शेड्यूल किया गया है। यह साल के सबसे प्रभावशाली पे-पर-व्यू में से एक है जिसमें ब्रीफकेस जीतने वाला व्यक्ति अगले साल तक किसी भी प्वाइंट पर चैंपियनशिप के मौके के लिए कैश-इन कर सकता है। मेन रूप से इसका मतलब यही है कि कोई भी मेन या वूमेन जैसे ही वो ब्रीफकेस उतारता है उनके चैंपियन को संभावित अटैक करने के लिए तैयार रहना होगा। इस इवेंट के लिए कई और एलिमेंट हैं जो महत्वूर्ण क्षण साबित हो सकते हैं, मेजर फोकल प्वाइंट्स , सरप्राइज विचलन और शो के अन्य मुद्दे। आइए आपको वो 5 प्वाइंट्स दिखाते हैं जिन्हें मनी इन द बैंक 2018 पर अटेंशन देना होगा।
#5: रोंडा राउजी जल्दी से रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतें
जब नाया जैक्स और रोंडा राउजी के बीच रॉ का विमेंस चैंपियनशिप मैच शुरू होगा तो आप शायद बाथरूम ब्रेक भी नहीं लेना चाहेंगे क्योंकि यह काफी तेज मैच साबित हो सकता है। राउजी को उनके नाम की वैल्यू और इवेंट में अटेंशन लाने के लिए कार्ड पर रखा गया है। ज्यादातर हिस्सों में वो अनटेस्टेड परफार्मर रहीं हैं और रैसलमेनिया पर उनका केवल 1 ही मैच हुआ है जहां उन्हें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ी थी और ना ही वो अपने से डबल साइज की विपक्षी के सामने थीं। WWE इसे छोटा ही रखना चाहेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि राउजी ने जैक्स पर दबदबा बनाए रखा है और उन्हें टैप आउट करने को मजबूर किया है इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वो दोबारा ऐसा कर सकती हैं बस देखना यह है कि वो यह कितनी जल्दी कर सकती हैं।
4: एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच एक और ड्रॉ
रैसलमेनिया में शिंस्के नाकामुरा को हराने के बाद एजे स्टाइल्स को अन्य विपक्षियों की तरफ जाना चाहिए था लेकिन WWE नें प्रतियोगी मुद्दे की अनुपस्थिति में इस फिउड को जारी रखा। उन्होंने इसे ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में मैच के साथ फॉलो किया जो कि डबल काउंट-आउट के रूप में समाप्त हुआ। एक बार फिर वहीं ना हो इसके लिए नो डिसक्वालीफिकेशन मैच को बैकलैश में बुक किया गया था और वो भी नो-कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ। इन दोनों के बीच 5वां क्लैश थर्ड ड्रॉ के रूप में खत्म होते देखना फ्रस्टेटिंग होगा।
3: मिस्टर या मिसेज मनी इन द बैंक कैश इन
जैसा कि ब्रॉक लैसनर को इस कार्ड में कहीं नहीं देखा जा सकता तो द यूनिवर्सल चैंपियनशिप इस रात के लिए किसी तरह के खतरे में नहीं है लेकिन जैसे ही नए मनी इन द बैंक विनर की घोषणा होती है अन्य तीनों टाइटल्स खतरे में आ जाएंगे। यदि सोचा जाए कि चैंपियनशिप से पहले होने वाले लैडर मैचों को डिफेंड कर लिया जाए तो रॉ या स्मैकडाउन से एक विमेन और स्मैकडाउन से एक मेन तत्काल प्रभाव से नया चैंपियन बनने के मौके को भुनाना चाहेंगे।
2: लैडर मैचों में अवरोध
यह काफी चौंकाने वाला है कि WWE आराम से इन लैडर मैचों को 10 लोगों के साथ बना सकती थी जिसमें 5 लोग दोनों ब्रांड से होते लेकिन उन्होंने 8 लोगों के साथ जाना पसंद किया जिससे कि कई बढ़िया सुपरस्टार्स छूट गए। द न्यू डे के 2 मेंबर जो नहीं खेल रहे हैं उनका मिक्स में रहना संभव माना जा रहा है और साथ ही एडन इंग्लिश भी रुसेव के बैकअप के रूप में दिख सकते हैं।
1: कॉन्सटेबल कॉर्बिन
स्टोरीलाइन की फ्रेशनेस को देखते हुए और WWE की अथॉरिटी फिगर को लाने के लिए ओवरबुकिंग करने की आदत को देखते हुए कॉन्स्टेबल बैरन कॉर्बिन का दिखना और गेम में हिस्सा होना संभव माना जा रहा है। कॉर्बिन रोमन रेंस और जिंदर महल के रास्ते में आ सकते हैं, सैथ रॉलिन्स और एलियास रोंडा राउजी के टाइटल चेंज के लिए रेफरी का डिसीजन बदल सकते हैं या फिर 2 लैडर मैचों में गड़बड़ी कर सकते हैं। लेखक: एंथनी मैंगो, अनुवादक- नीरज पाण्डेय