WWE का सबसे बड़ा पीपीवी रैसलमेनिया 34 इस रविवार 8 अप्रैल (भारतीय समयानुसार 9 अप्रैल) को न्यू ऑरलिंस के मर्सिडीज-बेंज सुपरडोम में होगा। WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलेमनिया पर कंपनी कई बड़े मैचों की बुकिग करती है। फैंस साल भर इस पीपीवी का इंतजार करते हैं। इस साल रैसलमेनिया पर WWE ने 13 मुकाबले बुक किए हैं। इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि रैसलमेनिया पर हमें कई सरप्राइज देखने को मिलते हैं जिनमें नए रैसलर्स की एंट्री भी शामिल है। रैसलमेनिया पर हमें कई दिलचस्प देखने को मिलती हैं। इसी कड़ी आइए नज़र डालते हैं ऐसी 5 चीजों पर जो रैसलमेनिया 34 पर देखने लायक होंगी।
रोमन रेंस के लिए क्राउड की प्रतिक्रिया
रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। पिछले कुछ सालों में WWE ने रोमन रेंस को कुछ इस तरह बुक किया है जैसे आने वाले समय में वह कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार होंगे। रोमन रेंस रैसलमेनिया पर एक बार फिर नज़र आएंगे। खास बात यह है कि रोमन रेंस के मुकाबले के दौरान फैंस का रिएक्शन देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि जब-जब रोमन मुकाबले में शामिल होते हैं तब तब फैंस का रिएक्शन देखने लायक होता है। वैसे तो ज्यादातर मौको पर फैंस रोमन रेंस को सपोर्ट करते नज़र आए हैं लेकिन देखना होना कि लैसनर के साथ मुकाबले के दौरान रोमन रेंस के लिए रिएक्शन क्या होगा।
कई टाइटल में होने वाले बदलाव
रैसलमेनिया 34 पर WWE ने कई सारे टाइटल मैच बुक किए हैं और इसकी संभावना अधिक है कि सभी टाइटल के नए चैंपियन देखने को मिलेंगे। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला होगा तो वहीं WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप समेत कई चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा।
बैटल रॉयल में सरप्राइज एंट्री
WWE कभी भी रॉयल रंबल या फिर बैटल रॉयल के लिए रैसलर्स का एलान पहले नहीं करता है। रॉयल रंबल मैच की तरह रैसलमेनिया पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल होती है। इस बैटल रॉयल पर हर बार नए रैसलर्स की सरप्राइज एंट्री देखने को मिलती है। हम उम्मीद करते हैं कि इस बार फिर बैटल रॉयल हमें सरप्राइज एंट्री देखने को मिले।
बेली या साशा बैंक्स का हील टर्न
पिछले कई हफ्तों से साशा बैंक्स और बेली के हील के रुप में बदलने की चर्चा हो रही है लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह रैसलमेनिया पर होगा। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा की आखिर साशा और बेली में कौन हील के रुप में बदलता है। वैसे तो अभी इनके बीच सिंगल्स मुकाबले का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन विमेंस बैटल रॉयल में साशा और बेली दोनों नज़र आएंगी। एक सुपरस्टार के हील में बदलने के बाद हमें नई फिउड देखने को मिलेंगी।
कार्मेला का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट
जून 2017 में कार्मेला ने पहली बार हुए विमेंस मनी इन द बैंक को जीता था, लेकिन समस्या यह है वह अभी तक अपनी जीत को साबित नहीं कर पाईं हैं क्योंकि उनकी इस जीत में जेम्स एल्सवर्थ की मदद भी शामिल थी। रैसलमेनिया पर असुका और शार्लेट फ्लेयर के बीच WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा और इसमें जरा भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि आखिर में कार्मेला मनी इन बैंक को कैश कर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लें। लेखक: एंथनी मंगो, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव