Survivor Series 2017 मेें फाइट के दौरान एक बड़े रोल में नजर आएंगे ट्रिपल एच?

89220-1510674641-800

सर्वाइवर सीरीज में अब ट्रिपल भी टीम रॉ के एक हिस्से के रूप में भाग ले रहे हैं। उनके इसमें भाग लेने के साथ ही ऐसे कई मैचों की संभावनाएं भी बन गयी हैं जिन्हें दर्शक देख कर लम्बे समय तक याद रख सकते हैं और जिसे भविष्य के सन्दर्भ में भी प्रयोग किया जा सकता है। आख़िरकार ट्रिपल एच अपने रैसलिंग जूतों से धूल अब कभी-कभी ही झाड़ते हैं। लेकिन अब जैसा दिख रहा है कि द गेम अब दोबारा से नियमित लड़ने की तैयारी में लगे हैं। कौन जानता है कि WWE के इस बड़े रैसलर का आने वाला भविष्य कैसा होगा? इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइये एक नजर डालते हैं कि ट्रिपल एच की भागीदारी के ऐसे कौन से 5 तरीके हैं जो सर्वाइवर सीरीज के मैचों को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर सकते हैं। # 1 कर्ट एंगल रैसलमेनिया मैच ट्रिपल एच को रैसलमेनिया पर काम करने की जरूरत है क्योंकि वो अक्सर ही किसी भी तरीके से इसकी पिक्चर में आने की कोशिश करते हैं। इसलिए सर्वाइवर सीरीज पर यह मैच WWE के लिए एक शानदार तरीका हो सकता है कि ट्रिपल एच किसी ऐसे रैसलर के खिलाफ स्क्वायर सर्किल में उतरें जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती हो। एक ऐसा ही नाम जिससे ट्रिपल एच का रैसलमेनिया में सामना हो सकता है वह उन्ही की टीम रॉ के कैप्टन कर्ट एंगल का हो सकता है। आख़िरकार यह एंगल ही हैं जो उनके किसी मैच में शामिल होने की घोषणा करेंगे। द गेम, एंगल के बेटे जेसन जॉर्डन की जगह भी छीन सकते हैं और कोई भी बाप अपने बेटे को उदास होता नहीं देख सकता। इसी मैच के दौरान हो सकता है कि कर्ट एंगल ट्रिपल एच के खिलाफ हो जाए लेकिन भविष्य में होने वाले रैसलमेनिया के इस मुकाबले के लिए बीज बेहद सावधानी से बोने होंगे। # 2 ब्रदर-इन-लॉ बनाम ब्रदर-इन-लॉ 3c27b-1510675048-800 मैकमैहन फैमिली में शामिल होने के बाद से ट्रिपल एच ने सब कुछ बेहद अच्छी तरह से संभाल लिया है लेकिन इससे विंस मैकमैहन के असली बेटे शेन मैकमैहन में थोड़ी सी नाराजगी और असंतोष आ सकता है। अफवाहें हैं कि, ट्रिपल एच और शेन मैकमैहन के बीच कुछ तनाव चल रहा है और अगर WWE इस तनाव को ऑन एयर यानि कि प्रसारित करने का फैसला लेती है और इन दोनों को सर्वाइवर सीरीज में अपना गुस्सा दिखाने के लिए एक मुकाबला दे दिया तो यह देखने में काफी शानदार होगा। इन दोनों के वन ऑन वन मुकाबले पर ही WWE का भविष्य दांव पर लगा है। यह वो मुकाबला है जिसके होने में काफी समय लग चुका है और इस समय पर यह पूरी तरह से संभव होता दिखाई दे रहा है जबकि फैंस आख़िरकार शेन को ट्रिपल एच पर या ट्रिपल एच को शेन पर भारी पड़ते देख सकते हैं। # 3 ट्रिपल एच बनाम उनके NXT के रैसलर ec093-1510675361-800 NXT ट्रिपल एच का ही बेटा है। इसलिए हर कोई जो NXT के रोस्टर से होकर WWE के बड़े प्लेटफॉर्म पर आया है, वो ट्रिपल एच के दिल में एक खास जगह रखता है। बॉबी रूड और नाकामुरा ये दो लोग हैं जो ट्रिपल एच के लिए खास मायने रखते हैं क्योंकि उन्होंने WWE के डेवलपमेंट टेरिटरी के दौरान उनके करियर को निखारने में काफी मदद की थी। लेकिन सर्वाइवर सीरीज में नाकामुरा (पूर्व IWGP चैंपियन) और बॉबी रूड (2 बार के TNA वर्ल्ड और 8 बार के TNA टैग टीम चैंपियन) के साथ दो पूर्व NXT चैंपियन को एक ही टीम में अपने NXT मेंटर के खिलाफ उतरने का मौका मिल सकता है। कौन जानता है कि 2017 में हमें क्या देखने को मिल जाए? रूड बनाम ट्रिपल एच मैच एक थ्रोबैक क्लासिक होगा। यह एक बेहद दिलचस्प मौका बन सकता है। जहां एक स्टूडेंट, एक टीचर बन जाए और इस दौरान हॉस्टन के गलियारों में रोमांच पैदा कर दे। # 4 ट्रिपल एच बनाम जॉन सीना 3c22d-1510676235-800 टेलीविजन पर 2006 से 2010 के बीच ट्रिपल एच बनाम जॉन सीना मुकाबला 10 बार दिखाया जा चुका है लेकिन उसके बाद से ये दोनों रिंग में कभी भी एक साथ नजर नहीं आये इसलिए अब एक लंबा समय हो गया है जब इन दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला किया हो। आख़िरकार पहले बताए गए 10 में से केवल 3 मुकाबले ही सिंगल के थे। रैसलमेनिया 22 में सीना ने ट्रिपल एच को हराया था लेकिन 2008 में हुए नाईट ऑफ़ चैंपियंस पे पर व्यू और 2009 के रॉ के 29 वें एडिसन के दो मुकाबलों में ट्रिपल एच विजेता रहे थे। समय के साथ साथ सीना किसी भी चुनौती के लिए खुद को साबित करते चले गए। इसलिए अगर ट्रिपल एच रॉक के खिलाफ अपना मैच सुरक्षित नहीं कर पाए तो WWE के पास विकल्प के तौर पर एक और बेहतरीन हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर स्टार हमेशा मौजूद रहा जिसे ट्रिपल एच का सामना करने के लिए बुलाया जा सके। अगर अपनी अपनी टीमों से ट्रिपल एच और सीना, इस ऐतिहासिक मैच में उतरे तो वास्तव में यह एक रात का सबसे शानदार शो बन सकता है। # 5 WWE का सबको संदेह में ही रखना 2382b-1510676824-800 इस बात में कोई रहस्य नहीं है कि WWE हमेशा ही दर्शकों को WWE यूनिवर्स से जोड़ने की कोशिश करती है। लेकिन इस समय पर, ऐसा लगता है कि वो अपने दर्शकों को ही जोड़े रखने का सबसे ज्यादा प्रयास कर रही है। ट्रिपल एच की सर्वाइवर सीरीज में वापसी के साथ ही वे नवंबर में होने वाले इस क्लासिक पर अपनी और जोरदार पकड़ बनाना चाहते हैं। ट्रिपल एच एक बहुत बड़ा नाम है और वो सर्वाइवर सीरीज के दौरान जो कुछ भी करेंगे वो लोगों का ध्यान जरूर खींचेगा। आख़िरकार भले ही यह फाइव ऑन फाइव एलिमिनेशन मैच है, ट्रिपल एच की उपस्थिति इसमें एक बड़ी चमक पैदा कर देगी। द मेंस सर्वाइवर सीरीज में रॉ बनाम स्मैकडाउन लाइव मुकाबला एक नॉक डाउन ड्रैग आउट फाइट होगा जहां केवल एक टीम ही जीत पर अपना दावा करेगी। WWE ट्रिपल एच जैसे रैसलर पर कोई फैसला कैसे लेगी जिसे अपने रैसलमेनिया के भविष्य को निर्धारित करने के लिए अभी एक लम्बा रास्ता तय करना है। बहरहाल सबसे पहले हमारे रास्ते में और अभी इसी पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा। लेखक - आरोन वर्बल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव