मैकमैहन फैमिली में शामिल होने के बाद से ट्रिपल एच ने सब कुछ बेहद अच्छी तरह से संभाल लिया है लेकिन इससे विंस मैकमैहन के असली बेटे शेन मैकमैहन में थोड़ी सी नाराजगी और असंतोष आ सकता है। अफवाहें हैं कि, ट्रिपल एच और शेन मैकमैहन के बीच कुछ तनाव चल रहा है और अगर WWE इस तनाव को ऑन एयर यानि कि प्रसारित करने का फैसला लेती है और इन दोनों को सर्वाइवर सीरीज में अपना गुस्सा दिखाने के लिए एक मुकाबला दे दिया तो यह देखने में काफी शानदार होगा। इन दोनों के वन ऑन वन मुकाबले पर ही WWE का भविष्य दांव पर लगा है। यह वो मुकाबला है जिसके होने में काफी समय लग चुका है और इस समय पर यह पूरी तरह से संभव होता दिखाई दे रहा है जबकि फैंस आख़िरकार शेन को ट्रिपल एच पर या ट्रिपल एच को शेन पर भारी पड़ते देख सकते हैं।
Edited by Staff Editor