NXT ट्रिपल एच का ही बेटा है। इसलिए हर कोई जो NXT के रोस्टर से होकर WWE के बड़े प्लेटफॉर्म पर आया है, वो ट्रिपल एच के दिल में एक खास जगह रखता है। बॉबी रूड और नाकामुरा ये दो लोग हैं जो ट्रिपल एच के लिए खास मायने रखते हैं क्योंकि उन्होंने WWE के डेवलपमेंट टेरिटरी के दौरान उनके करियर को निखारने में काफी मदद की थी। लेकिन सर्वाइवर सीरीज में नाकामुरा (पूर्व IWGP चैंपियन) और बॉबी रूड (2 बार के TNA वर्ल्ड और 8 बार के TNA टैग टीम चैंपियन) के साथ दो पूर्व NXT चैंपियन को एक ही टीम में अपने NXT मेंटर के खिलाफ उतरने का मौका मिल सकता है। कौन जानता है कि 2017 में हमें क्या देखने को मिल जाए? रूड बनाम ट्रिपल एच मैच एक थ्रोबैक क्लासिक होगा। यह एक बेहद दिलचस्प मौका बन सकता है। जहां एक स्टूडेंट, एक टीचर बन जाए और इस दौरान हॉस्टन के गलियारों में रोमांच पैदा कर दे।