NJPW
न्यू जापान प्रो रैसलिंग पिछले काफी दशकों से चलते आ रहा है। जापान के इस रैसलिंग प्रमोशन ने इंडिपेंडेंट सर्किट के कई बड़े नाम अपने साथ जोड़े हैं और अपने होम ग्रोन टैलेंट के साथ जोड़कर अपने प्रमोशन को सफल बनाया है। भले ही विंस के पास NJPW खरीदने के लिए पैसा हो, लेकिन वे ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे क्योंकि NJPW खुद को विंस जैसे आदमी के हाथों में कभी नहीं बेचेगी।
Edited by Staff Editor