5 चीजें जो विंस मैकमैहन WWE कमेंट्री के दौरान सुनना पसंद नहीं करते हैं

Enter caption

WWE टेलीविजन पर हॉस्पिटल शब्द का प्रयोग पूरी तरह बैन

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में ड्रू मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को एंबुलेंस मैच में हराकर WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। विंस मैकमैहन के हिसाब से इस एबुंलेंस का मतलब लोकल हॉस्पिटल से नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि विंस मैकमैहन को हॉस्पिटल टर्म पसंद नहीं है। WWE कमेंट्री में वो इसको सुनना पसंद नहीं करते हैं। जब भी बोला जाता है तो हमेशा लोकल मेडिकल फैसिलिटी की बात कही जाती है।

जब भी किसी सुपरस्टार को चोट लगती है तो कभी ये नहीं कहा जाता है कि उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। हमेशा लोकल मेडिकल फैसिलिटी शब्द का प्रयोग किया जाता है। एटीट्यूड एरा के समय में WWE में कई बार हॉस्पिटल के सैगमेंट दिखाए जाते थे। स्टोन कोल्ड और मैनकाइंड की स्टोरीलाइन में ये सबसे खास था। विंस मैकमैहन ने लेकिन बाद में इसे हटा दिया और फैंस के मनमुताबिक लोकल मेडिकल फैसिलिटी का नाम दिया।

Quick Links