ऐसे कई WWE प्रसंशक है जिन्हें केविन ओवन्स पसंद नहीं है। वे बुरे हैं, चिल्लाते हैं और आपके यूनिवर्सल चैंपियन हैं। लेकिन इसके अलावा और बातें है जिसकी वजह से हमें ओवन्स पसंद नहीं? वे फैमिली गाए हैं, सुपरस्टार हैं और मंडे नाईट रॉ के सबसे बड़े हील हैं। दर्शक उन्हें पसंद करते हैं क्योंकि टीवी पर वे सबका मनोरंजन करते हैं और ट्विटर पर सबका मज़ाक बनाते हैं। लेकिन अगर आप इस रॉ सुपरस्टार को विंस मैकमैहन की नज़रों से देखोगे तो आपको बिल्कुल नई कहानी दिखाएगी देगी। विंस हमेशा से नए रैसलर्स के चुनाव मर मजेदार रहे हैं और अगर कोई रैसलर उनकी इच्छा के अनुसार नहीं हुआ, तो उसे वे नहीं चुनेंगे। ये रही केविन ओवन्स की 5 बातें जो विंस मैकमैहन को पसंद नहीं है:
#5 उनकी लोकप्रियता
कोई रैसलर खुद के दम पर लोकप्रिय हो जाये, ये विंस को पसंद नहीं। वे चाहते हैं कि रैसलर की लोकप्रियता WWE द्वारा बढ़े। अगर कोई रैसलर खुद के दम पर लोकप्रिय हो गया तो विंस उसके स्टोरी में फेर बदल कर के उससे उसका श्रेय छीन लेते हैं।
WWE का हिस्सा बनने के पहले ओवन्स वे पास 15 साल का अनुभव है। और यही वजह है कि उनके हील रूप में भी हार्डकोर रैसलिंग प्रसंशक उनका हमेशा समर्थन करते हैं।
रैसलर्स जो बिना WWE की मदद से लोकप्रिय होते हैं उन्हें देखकर WWE की क्रिएटिव टीम को चीड़ होती है। WWE की क्रिएटिव टीम ऐसी बुकिंग करती है जहां फेस को चीयर और हील को हील को बू मिले। लेकिन ओवन्स जैसे रैसलर्स को हर बुकिंग पर जोरदार समर्थन मिलता है।
#4 उनका इंडी बैकग्राउंड
विंस को इंडी सर्किट पसंद है क्योंकि वहां से उन्हें प्रतियोगिता नहीं बल्कि रॉस्टर के लिए टैलेन्ट दिखाई देता है। साल दर साल WWE सबसे अच्छे इंडी रैसलर्स को अपने साथ जोड़ते हुए डेवलपमेंटल करार देते हैं।
क्या आपने कभी ध्यान दिया है, इंडी सर्किट के दिग्गज स्टार WWE के मुख्य रॉस्टर में दिखाई देते हैं? एजे स्टाइल्स को छोड़कर बाकी सभी दिग्गज इंडी स्टार पहले NXT का हिस्सा होते हैं और फिर उन्हें मंडे नाईट रॉ या स्मैकडाउन लाइव के मुख्य रॉस्टर में जगह मिलती है।
WWE चाहती है कि रैसलर्स पहले बेसिक रैसलिंग सीख कर आएं और फिर NXT के ट्रेनिंग रूम में अच्छे से रैसलिंग सीखें।
#3 ओवन्स ऑफ़-स्क्रिप्ट चले जाते हैं
जैसा की मैंने पहले कहा गया है कि, विंस मैकमैहन पावर के भूखें हैं। चाहे बात स्टोरीलाइन की हो या फिर अनाउंसर क्या बोलते है, हर चीज़ पर विंस मैकमैहन का कंट्रोल है। यहां तक की वे रैसलर्स को प्रोमो में अपनी मनमानी करने की सिमित छूट देते हैं।
जॉन सीना और द रॉक ऐसे चुनिंदा रैसलर्स हैं जिनपर कोई सीमा नहीं है, लेकिन बाकी सभी रैसलर्स को अपनी हद में रहकर प्रमोशन करना पड़ता है। ये वही बात है जहाँ विंस मैकमैहन स्टोरी लिख रहे हैं और अगर कोई रैसलर्स उसके हिसाब से काम नहीं करता तो मुश्किल में पड़ सकता है।
विंस सभी स्टार्स पर कंट्रोल करना चाहते हैं। विंस केवल स्टार्स को शेप नहीं देना चाहते, वे उनके किरदार को पूरी तरह अपना गुलाम बनाना चाहते हैं। केविन ओवन्स जैसे रैसलर स्क्रिप्ट का पालन करते हैं, लेकिन अक्सर उसमें अपना भी कुछ जोड़ देते हैं।
ओवन्स तेज़ हैं और टीवी पर किसी भी गलती का सामना कर सकते हैं। आप उनकी एंट्री पर ध्यान देंगे तो पता चलेगा कि वे हमेशा कुछ न कुछ बोलते आते हैं, जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए।
विंस को पसंद नहीं की कोई उनके नियम तोड़े और ओवन्स कई बार नियम तोड़ चुके हैं। विंस पूरी तरह से कंट्रोल करना चाहते हैं।
#2 उनका रूप
विंस मैकमैहन को बड़े रैसलर पसंद है और ये बात किसी से छीपी नहीं है।
जी हाँ, हमेशा से ऐसा होता आया है। कोई मसल गाए ही हमेशा से कंपनी का टॉप रैसलर रहा है। ब्रूनो संमार्टिनो, हल्क हॉगन, स्टोन कोल्ड, द रॉक और जॉन सीना ऐसे कुछ टॉप स्टार्स हैं। विंस को ऐसे रैसलर पसंद है।
वहीं ऐज, शॉन माइकल्स और रे मिस्टीरियो ने भी अच्छा काम किया है, लेकिन उन्हें विंस मैकमैहन का गोल्डन परफ़ॉर्मर नहीं माना जाता। ऐसा ही हाल कुछ दर्शकों के चहिते केविन ओवन्स का भी है। विंस ने कभी उन्हें अपना टॉप स्टार नहीं समझा।
केविन ओवन्स का ड्रेस और खासकर उनका पेट, विंस मैकमैहन की आँखों में चुभती है। लेकिन दर्शकों को उनकी यही बात पसंद है। वे दिखने में साधारण है लेकिन उनकी रैसलिंग स्किल और माइक स्किल कमाल की है।
#1 वे ट्रिपल एच के प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं
पिछले कई सालों से हम WWE में चल रहे काम काज को लेकर कई अफवाहें सुनते आएं हैं। जहां पर हमे रैसलर्स में आए बड़े बदलाव देखने मिले है। इसमें एक बदलाव और देखा गया, एक करोड़पति का सपना आज लाखों दर्शकों का सपना बन गया।
विंस मैकमैहन की उम्र हो रही है और चाहे वो इस बात को कितना भी नज़रअंदाज़ करें, हम जानते है कि अब कंपनी पर उनका कंट्रोल कम होता जा रहा है। अब हंटर की कंपनी पर पकड़ मजबूत होते जा रही है।
NXT स्टार्स का उभरना इस बदलाव का सबूत है और इससे पता चलता है कि भविष्य में बिज़नेस काफी बदल जाएगा। सुपरस्टार्स NXT से सीख कर मुख्य रॉस्टर में कमाल कर रहे हैं। विंस मैकमैहन के समय में ऐसा नहीं होता था।
केविन ओवन्स, बैकस्टेज पावर स्ट्रगल की निशानी हैं। वो एक अनोखें टॉप गाए हैं और इसी लिए उनके ख़िताब की इतनी ख़राब बुकिंग की जाती है।