Ad
विंस को इंडी सर्किट पसंद है क्योंकि वहां से उन्हें प्रतियोगिता नहीं बल्कि रॉस्टर के लिए टैलेन्ट दिखाई देता है। साल दर साल WWE सबसे अच्छे इंडी रैसलर्स को अपने साथ जोड़ते हुए डेवलपमेंटल करार देते हैं। क्या आपने कभी ध्यान दिया है, इंडी सर्किट के दिग्गज स्टार WWE के मुख्य रॉस्टर में दिखाई देते हैं? एजे स्टाइल्स को छोड़कर बाकी सभी दिग्गज इंडी स्टार पहले NXT का हिस्सा होते हैं और फिर उन्हें मंडे नाईट रॉ या स्मैकडाउन लाइव के मुख्य रॉस्टर में जगह मिलती है। WWE चाहती है कि रैसलर्स पहले बेसिक रैसलिंग सीख कर आएं और फिर NXT के ट्रेनिंग रूम में अच्छे से रैसलिंग सीखें।
Edited by Staff Editor