केविन ओवन्स की 5 बातें जो विंस मैकमैहन को पसंद नहीं

owenspop-1484677601-800
#3 ओवन्स ऑफ़-स्क्रिप्ट चले जाते हैं
owensmic-1484677715-800

जैसा की मैंने पहले कहा गया है कि, विंस मैकमैहन पावर के भूखें हैं। चाहे बात स्टोरीलाइन की हो या फिर अनाउंसर क्या बोलते है, हर चीज़ पर विंस मैकमैहन का कंट्रोल है। यहां तक की वे रैसलर्स को प्रोमो में अपनी मनमानी करने की सिमित छूट देते हैं। जॉन सीना और द रॉक ऐसे चुनिंदा रैसलर्स हैं जिनपर कोई सीमा नहीं है, लेकिन बाकी सभी रैसलर्स को अपनी हद में रहकर प्रमोशन करना पड़ता है। ये वही बात है जहाँ विंस मैकमैहन स्टोरी लिख रहे हैं और अगर कोई रैसलर्स उसके हिसाब से काम नहीं करता तो मुश्किल में पड़ सकता है। विंस सभी स्टार्स पर कंट्रोल करना चाहते हैं। विंस केवल स्टार्स को शेप नहीं देना चाहते, वे उनके किरदार को पूरी तरह अपना गुलाम बनाना चाहते हैं। केविन ओवन्स जैसे रैसलर स्क्रिप्ट का पालन करते हैं, लेकिन अक्सर उसमें अपना भी कुछ जोड़ देते हैं। ओवन्स तेज़ हैं और टीवी पर किसी भी गलती का सामना कर सकते हैं। आप उनकी एंट्री पर ध्यान देंगे तो पता चलेगा कि वे हमेशा कुछ न कुछ बोलते आते हैं, जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए। विंस को पसंद नहीं की कोई उनके नियम तोड़े और ओवन्स कई बार नियम तोड़ चुके हैं। विंस पूरी तरह से कंट्रोल करना चाहते हैं।