Ad
विंस मैकमैहन को बड़े रैसलर पसंद है और ये बात किसी से छीपी नहीं है। जी हाँ, हमेशा से ऐसा होता आया है। कोई मसल गाए ही हमेशा से कंपनी का टॉप रैसलर रहा है। ब्रूनो संमार्टिनो, हल्क हॉगन, स्टोन कोल्ड, द रॉक और जॉन सीना ऐसे कुछ टॉप स्टार्स हैं। विंस को ऐसे रैसलर पसंद है। वहीं ऐज, शॉन माइकल्स और रे मिस्टीरियो ने भी अच्छा काम किया है, लेकिन उन्हें विंस मैकमैहन का गोल्डन परफ़ॉर्मर नहीं माना जाता। ऐसा ही हाल कुछ दर्शकों के चहिते केविन ओवन्स का भी है। विंस ने कभी उन्हें अपना टॉप स्टार नहीं समझा। केविन ओवन्स का ड्रेस और खासकर उनका पेट, विंस मैकमैहन की आँखों में चुभती है। लेकिन दर्शकों को उनकी यही बात पसंद है। वे दिखने में साधारण है लेकिन उनकी रैसलिंग स्किल और माइक स्किल कमाल की है।
Edited by Staff Editor