5 चीज़ें जो विंस मैकमैन अपने फेवरेट रैसलर में देखते हैं

जॉन सीना में वो सब बातें हैं जो विंस मैकमैन के मुताबिक एक टॉप गाए में होनी चाहिए। पारंपरिक रूप में सालों से देखा गया है कि विंस और आप (फैंस) कभी एक नज़रिये से नहीं देख पाए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विंस मैकमैन के दिमाग में टॉप फेस के लिए एक छवि बनी हुई है अगर कोई रैसलर उस छवि के हिसाब से सही है तो वो टॉप फेस बनने के काबिल है। जबसे विंस मैकमैन जूनियर ने WWE कंपनी को संभालने की जिम्मेदारी को अपने पिताजी से ली है, तभी से उनकी कंपनी किसी एक समय में एक टॉप बेबी फेस को लेकर ही चली आ रही है । ( इस बात में NWA को शामिल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक टॉप हील रिक फ्लेयर के हिसाब से बनाई गयी थी) यह टॉप फेस वाला सिलसिला शुरू हुआ था हल्क होगन से फिर उसके बाद कई रैसलर्स जैसे कि अल्टीमेट वॉरियर, लेक्स लुगर, रॉक , जॉन सीना, रैंडी ओर्टन और आखिर में अब रोमन रेंस जैसे रैसलर्स शामिल हुए। फिर भले ही क्यों न उस समय हल्कमेनिया के दौरान रैंडी सैवेज हो या फिर लेक्स लुगर के दौरान ब्रेट हार्ट हो या फिर आज के समय में सीएम पंक या एजे स्टाइल्स हो, यह सभी उनके लिए बस एक ऐसे रैसलर्स हैं जो टेक्निकल हैं और फैन के चहेते हैं मगर इनमें "फेस ऑफ़ द कंपनी" वाली बात नहीं है क्योंकि वे लंबे चौड़े और हट्टे खट्टे नहीं है। बिग डैडी कूल केविन नैश ने इन्हें यह बातें कहकर "वैनिला मिजेट्स" के नाम से बुलाया था । अब बॉस की बातें बहुत हो गयी है आइये देखते हैं कि विंस के हिसाब से फेस ऑफ़ द कंपनी में क्या क्या खूबियां होनी चाहिए। 1 ) एक बड़ा प्रभावशाली शरीर roman11-1475471806-800 71 साल की उम्र में एक अच्छी बॉडी रखने वाले विंस मैकमैन खुद भी उन्ही रैसलर्स से प्रभावित होते हैं जिनका शरीर बड़ा और प्रभावशाली होता है। फिर चाहे वो लेक्स लुगर हो या फिर रोमन रेंस हो, शारीरिक तौर पर मजबूत होने वाले रैसलर्स को बाकी फैन फेवरेट छोटे कद वाले रैसलर्स के मुकाबले ज्यादा पुश और सपोर्ट मिलता आया है। यहाँ तक कि यह भी माना जाता है कि रैसलर्स जैसे कि ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स कभी मेन इवेंट रेसलर्स नहीं बन पाते अगर 1991 में स्टेरॉयड स्कैंडल नहीं होता। विंस का दिमाग पारंपरिक तौर पर चलता है और उनका मानना है कि रैसलर्स जो कि बड़ा शरीर रखते हैं उनसे ही पैसा कमाया जा सकता है । यह बात जाहिर तौर पर मेनस्ट्रीम ऑडियंस को ध्यान पे रखकर बोली जा रही है क्योंकि WWE हमेशा से "लैंड ऑफ़ जाएंट्स" रहा है । 2. एक मुख्य धारा वाला आकर्षण john-cena-espys-1475412804-800 यह एक बहुत ही चर्चित किस्सा है जब टेड टर्नर ने WCW पर नियंत्रण किया था और विंस मैकमैन को कॉल करके कहा था - विंस क्या तुमको पता है मैं रैस्लिंग बिज़नेस में हूँ। तब इसके जवाब में विंस मैकमैन ने कहा था - क्या तुमको पता है मैं मनोरंजन के बिज़नस में हूँ । WWE ने हमेशा से अपने टॉप स्टार को टॉक शोज़, TV शोज़ और फिल्मों में दिखाया है। ताकि वो खूब सारी जनता को WWE की ओर खींच सके। हर टॉप WWE सुपरस्टार गुड लुकिंग और करिश्माई होता है जो कि आसानी में बाजार में बिक सके। 3. मर्चेंडाइजिंग की क्षमता hulk-hogan-wwf-ljn-series-one-wwe-action-figure-1475413605-800 WWE स्टोर और ग्लोबल मर्चेंडाइज सेल्स इस कंपनी की रेवेन्यू का बड़ा माध्यम है। फिर चाहे वो टी शर्ट्स हो, एक्शन फिगर्स हो या टाइटल बेल्ट्स हो,WWE इन सब चीज़ों से खूब पैसे बना लेता है। इसका नतीजा यह है कि विंस WWE सुपरस्टार्स को इस काबिल बनाते हैं कि मार्केट में उनके सामान बिक सकें। द रॉक एक ऐसे रैसलर हैं जिनके कपड़े सबसे अधिक तौर पर बिकते हैं। फिर हल्क होगन के दोनों ही कपड़े (लाल और काला) और बेशक जॉन सीना के कपड़े जितने बिक़े हैं उतने शायद ही किसी और रैसलर्स के बिक़े होंगे। अगर तुम विंस मैकमैन को पैसे कमाने में मदद करोगे तो बेशक एक टॉप गाए बनोगे। 4. चैरिटी करना roman-reigns-charity-1475415260-800 WWE के साथ जुडी हुई कई नकारात्मक बातें है फिर वो स्टेरॉयड स्कैंडल हो या फिर क्रिस बेन्वा की खुदखुशी वाला किस्सा हो। इन सब बातों से बचने के लिए WWE खूब चैरिटी करने में विश्वास रखता है और समाज की मदद करने की कोशिश करता है। पिछले कई सालों से WWE ने अच्छे कामों में अपनी उपस्तिथि दी है जैसे कि "मेक ए विश फाउंडेशन" और इसमें हर WWE के टॉप स्टार से उम्मीद की जाती है कि वो इन सभी कार्यों में हिस्सा लें। अगर आप एक बेबी फेस हैं और दर्शक आपको पसंद करते हैं तो आपसे उम्मीद की जाती है कि आप इन अच्छे कार्यों में अपना योगदान दें। 5 माइक्रोफोन स्किल्स यह तो जाहिर सी बात है कि एक टॉप बेबी फेस एक रैसलर ही नहीं बल्कि एक मनोरंजक भी होता है। फिर वो हल्क होगन हो, अल्टीमेट वारियर हो या (ख़ास तौर पर) द रॉक हो वे सभी माइक्रोफोन में बहुत ही आरामदायक तरीके से बात कर लिया करते थे। उनकी जिम्मेदारी होती है कि वे दर्शकों से जुड़कर रहें और WWE की टिकट्स की बिक्री भी बराबर तरीके से होती रहे। अगर आपके अंदर माइक्रोफोन स्किल्स नहीं है तो आपका करियर ज्यादा लंबा नहीं होता है (उदाहरण लेक्स लुगर ) आप जरा सोच के देखें कि अगर आपके फेवरेट टॉप WWE सुपरस्टार के अंदर माइक स्किल्स नहीं होती तो । हम आपको इस बात पर विचार करने के लिए छोड़ते हैं।