5 चीज़ें जो विंस मैकमैन अपने फेवरेट रैसलर में देखते हैं

3. मर्चेंडाइजिंग की क्षमता
hulk-hogan-wwf-ljn-series-one-wwe-action-figure-1475413605-800

WWE स्टोर और ग्लोबल मर्चेंडाइज सेल्स इस कंपनी की रेवेन्यू का बड़ा माध्यम है। फिर चाहे वो टी शर्ट्स हो, एक्शन फिगर्स हो या टाइटल बेल्ट्स हो,WWE इन सब चीज़ों से खूब पैसे बना लेता है। इसका नतीजा यह है कि विंस WWE सुपरस्टार्स को इस काबिल बनाते हैं कि मार्केट में उनके सामान बिक सकें। द रॉक एक ऐसे रैसलर हैं जिनके कपड़े सबसे अधिक तौर पर बिकते हैं। फिर हल्क होगन के दोनों ही कपड़े (लाल और काला) और बेशक जॉन सीना के कपड़े जितने बिक़े हैं उतने शायद ही किसी और रैसलर्स के बिक़े होंगे। अगर तुम विंस मैकमैन को पैसे कमाने में मदद करोगे तो बेशक एक टॉप गाए बनोगे।