Ad
WWE के साथ जुडी हुई कई नकारात्मक बातें है फिर वो स्टेरॉयड स्कैंडल हो या फिर क्रिस बेन्वा की खुदखुशी वाला किस्सा हो। इन सब बातों से बचने के लिए WWE खूब चैरिटी करने में विश्वास रखता है और समाज की मदद करने की कोशिश करता है। पिछले कई सालों से WWE ने अच्छे कामों में अपनी उपस्तिथि दी है जैसे कि "मेक ए विश फाउंडेशन" और इसमें हर WWE के टॉप स्टार से उम्मीद की जाती है कि वो इन सभी कार्यों में हिस्सा लें। अगर आप एक बेबी फेस हैं और दर्शक आपको पसंद करते हैं तो आपसे उम्मीद की जाती है कि आप इन अच्छे कार्यों में अपना योगदान दें।
Edited by Staff Editor