5 चीज़ें जो विंस मैकमैहन को फैंस की भलाई के लिए करनी चाहिए

#3 इन-रिंग कहानी और कौशल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए

WWE एक रैसलिंग शो से ज्यादा एक सोप ओपेरा जैसी लगती है। हालांकि चरित्र विकास और पृष्ठभूमि की कहानी-रेखा महत्वपूर्ण है, इसका मतलब यह नहीं है कि यही आपका प्राथमिक ध्यान इसी पर केंद्रित हो।

क्या आप TLC में एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के बीच का मैच भूल गए हैं? इस मैच में कोई पृष्ठभूमि नहीं थी, हालांकि इनकी अपनी कहानी-रेखा इसमें कारगर साबित हुई और यह आयरलैंड निवासी बैलर के WWE करियर का सबसे अच्छी मैच था। अगर आप शेमस और सिजेरो और उसोज़ के बीच सर्वाइवर सीरीज़ मैच देखें या बैरन कॉर्बिन और मिज़ के बीच का मैच को देखें, दोनों के हील होने के कारण फैन्स परेशान थे कि चीयर किसको करना है।

हालांकि, हाल ही में जॉनी गार्गानो और एंड्रैड 'सिएन' अल्मास के बीच NXT टेकओवर: फिलाडेल्फिया में हुआ शानदार मैच यह दर्शाता है कि अगर वे चाहें हैं तो WWE प्रोड्यूसर्स की हर कसौटी पर खरे उतर सकते हैं। लेकिन यह उन्हें कई सालों में एक बार करने के बजाय, हर हफ्ते करना चाहिए।