#1 ट्रिपल एच को पूर्ण नियंत्रण देना चाहिए
Ad
NXT और उनके टेकओवर पे-पर-व्यू ने रैसलिंग और फैन्स से वाहवाही पाने के मामले में मेन रोस्टर को पछाड़ दिया है। इसका अधिकांश श्रय ट्रिपल एच को जाता है। ट्रिपल एच के विचार उनके ससुर की तुलना में काफी उज्ज्वल और अभिनव हैं। विंस मैकमैहन, 'न्यू जेनेरेशन एरा' की तरह कई एरा का अभिन्न अंग रहे है। 'रूथलेस अग्रेशन एरा' और 'एटिट्युड एरा' को कौन भूल सकता है। लेकिन जहां तक "न्यू एरा" का सवाल है, उन्हें इसकी कमान किसी और देनी चाहिए।
ट्रिपल एच के 205 लाइव की प्रभार संभालने की खबरों से रैसलिंग फैन्स काफी खुश हैं। हंटर के पूरे WWE के प्रभारी बनने में कुछ ही समय की बात है लेकिन यह जल्द से जल्द होना चाहिए।
लेखक - प्रो रैेसलिंग गीक , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor