5 चीजें जो हमें Raw की 25वीं सालगिरह के शो पर देखने को मिल सकती है

First Episode of Raw

22 जनवरी 2018 को WWE रॉ के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं और ऐसे में WWE इस पल को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। WWE ने इस रात को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। यह केवल रॉयल रंबल के लिए गो-होम शो नहीं बल्कि यह पिछले 25 सालों से टीवी पर चले आ रहे शानदार प्रोग्राम के लिए होगा। रॉ का पहला एपिसोड साल 1993 में मैनहैट्टन सेंटर में हुआ था, जिसके बाद यह शो पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गया। इस शो से कई WWE सुपरस्टार निकले और उन्होंने कई शानदार पल दिए। आज हमें 5 ऐसी चीजों के बारे में बात करने जा रहें हैं जो हमें रॉ की 25वीं सालगिरह पर देखने को मिल सकती हैं।

ओल्ड स्कूल हो जाएगा रॉ

रॉ की 25वीं सालगिरह का शो एक जगह नहीं बल्कि दो जगह होगा। पहला बार्कलेज सेंटर और दूसरा मैनैहट्टन सेंटर में होगा। बार्कलेज सेंटर में वर्तमान रोस्टर और मैनहैट्टन सेंटर में लेजेंडरी शो होगा। एक फैन के रुप में हमें लगता है कि WWE इस शो को रॉ के साल 1993 में हुए पहले एपिसोड की तरह दिखाने की कोशिश करेगा। हमारे ख्याल से यह काफी अच्छा आईडिया हो सकता है।

दिग्गज टैग टीम की वापसी

The Revival

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड पर द रिवाइवल ने लोकल टैलेंट को मात दी और इसके बाद वह चार्ली करुसो के साथ इंटरव्यू में शामिल हुए, जिसमें ऐसा लग रहा था कि वह ओल्ड स्कूल टैग टीम को अलग कर खत्म कर देंगे। हमारे ख्याल ऐसा वह इसलिए भी कह सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में एक मजाक की तरह बन गए हैं और रॉ की 25वीं सालगिरह पर उनके लिए एक तरह से पुर्नउत्थान के रुप में होगा। हम उम्मीद करते हैं कि कुछ पुराने ओल्ड स्कूल टैग टीम इस शो पर वापसी करें।

बड़ा टाइटल चेंज

Roman Reigns Vs The Miz

रॉ की 25वीं सालगिरह पर अगले हफ्ते होने वाले रॉ के शो पर रोमन रेंस, द मिज के खिलाफ इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के खिताब का बचाव करने के लिए मुकाबला करेंगे। हमारे ख्याल से यहां टाइटल में बड़ा बदलाव देखनें को मिल सकता है और द मिज यहां पर नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बन सकते हैं। आपको बता दें कि मिज इससे पहले सात बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं।

जारी रहेगा स्ट्रोमैन का कहर

Braun Strowman

रॉयल रंबल पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला मैच साधरण मैच माना जा रहा है, लेकिन इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि हाल में ब्रॉन स्ट्रोमैन के कहर को देखते हुए यह मैच दिलचस्प हो सकता है। पिछले हफ्ते हमने देखा कि स्ट्रोमैन ने केन और लैसनर पर जोरदार अटैक किया और इस हफ्ते भी लगभग वही हुआ। हमारे ख्याल से रॉ की 25वीं सालगिरह पर होने वाले शो पर उनका कहर जारी रहेगा।

नई फिउड की शुरुआत

Cena vs Taker

पिछले 25 सालों से फैंस अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मैच का इंतजार कर रहे हैं रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर हमें उम्मीद है की अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मुकाबले के लिए बिल्ड अप देखने को मिल सकता है। दोनों ही सुपरस्टारों को रॉ की 25वीं सालगिरह के लिए एडवर्टाइज किया गया है हमारे ख्याल से WWE के पास अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मुकाबला कराने के लिए बिल्डप करने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि हमें जल्द से जल्द जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच मुकाबला देखने को मिले। लेखक: केबिन पीटरसन, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव