दुनिया भर के दर्शक एटिट्यूड एरा को याद करते हैं और उसे रैसलिंग का सबसे यादगार समय मानते हैं। हर सोमवार रात को जब WWE और WCW के बीच रेटिंग पॉइंट के लिए मंडे नाइट वॉर की जंग छिड़ी हुई थी तब एटीट्यूड एरा ने अपना कमाल दिखाया और अंत में WWE को जीत दिलाई।
इस दौर से कई यादगार लम्हे जुड़े हुए हैं। जैसे कुछ भी हो सकता है वाली भावना और हर दिन के लड़ाई तक, दर्शक इस दौर की कई ख़राब लम्हों को भुल चुके हैं और यहाँ पर उन्ही लम्हों के बारे में बात करेंगे।
आज दर्शक कई चीज़ों को लेकर नाराज़ हैं और उम्मीद करते हैं कि वापस वही कार क्रैश वाला दौर शुरू हो जाए जो एटीट्यूड एरा में हुआ करता था। लेकिन एटीट्यूड एरा हिंसा और सैक्सुअलिटी से भरा हुआ उस समय का शो था। उस समय दूसरे देशों में और खासकर अमेरिका में वैसा ही होता था और समय बदला।
एटीट्यूड एरा की सभी समस्याओं के बीच ये रही उसकी 5 सबसे ख़राब बातें:
Published 30 Aug 2016, 14:02 IST