भले है एटीट्यूड एरा ने हमे 2 महिला हॉल ऑफ़ फेमर, लिटा और ट्रिश स्ट्रेटस दिए, लेकिन महिलाओं के लिए काम करने का सबसे खराब समय एटीट्यूड एरा था। उस समय की ज्यादातर महिला मॉडल थी जिन्हें रैसलिंग की कम समझ थी और उन्हें केवल सुंदर दिखने के कारण ये काम दिया गया था। ट्रिश स्ट्रेटस को छोड़कर क्योंकि भले ही वें पूर्व मॉडल रहीं हों, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से मॉडलिंग सीखी और आज उन्हें अबतक की सबसे काबिल महिला रैसलर माना जाता हैं।
जी है इसकी वजह से कई ब्रा और पैंटीज़ मैच, मिट्टी में मैच, गाउन मैच और बिकनी में भी मुकाबले हुए। टॉप स्टार सेबल भी रैसलर से ज्यादा आई कैंडी थीं। ऊपर से जेरी लॉलर की कॉमेंट्री से हम पक जाया करते थे।
कमाल की बात ये है कि एटीट्यूड एरा के अँधेरे से निकल कर आज महिलाओं के लिए WWE कितनी दूर आ गयी है, वो भी तब जब इसका मालिक वही है जो एटीट्यूड एरा में था। आज की महिलाओं को रैसलिंग आती है जो पुरुषों से भी मुकाबला कर सकती हैं। शाशा, शार्लेट, बेली और बेकी के कारण #DivasRevolution #WomensRevolution में बदला।