एटिट्यूड एरा की सबसे खराब बात है, महिलाओं ये साथ शारीरिक बदसलूकी। हिंसा के साथ-साथ सेक्सुआलिज़्म से युवाओं के दिमाग पर गलत असर पड़ रहा था। इसकी शुरुआत हुई जब विंस मैकमैहन ECW में बेउलह मैकगिल्लिकट्टी को टॉमी ड्रीमर द्वारा पाइलड्राइव करते देखकर प्रेरित हुए। उस समय महिला और पुरुषों के बीच मुकाबला होना आम बात थी। गॉडफादर विक्टोरिया को बबा रे डडली के खिलाफ भेजते जिनका अंत टेबल पर होता। इसमें मे यंग जैसी टॉप स्टार भी शामिल है। और हील स्टोन कोल्ड द्वारा लीटा की रिंग में हुई पिटाई को कौनभूल सकता है। सच कहूं तो महिलाओं और पुरुषों के बीच के मुकाबले सही नहीं थे और युवाओं के लिए अच्छा नहीं था, क्योंकि ये बदसलूकी दिखाते थे। खासकर तब जब साल 2000 में स्टोन कोल्ड पर डेबरा ने बदसलूकी के आरोप लगाये थे। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी