वो सच में चाहते हैं कि लोग उन्हें रोमन के नाम से जाने
एक पहलवान के लिए रोमन रेंस बहुत बुरा नाम है लेकिन ये नाम किसी अज्ञात परफॉर्मर के लिए अलग भी कह सकते हैं, क्योंकि WWE ब्रैंड के शुरुआती दौर में उन्हें इतना नहीं जाना जाता था। 2011 में केल्विन रेंस ने FCW में अपना नाम रखा था। वो हमेशा से सैथ रॉलिंस और जेवियर वुड्स के साथ मैच में शामिल हुआ करते थे और उन्होंने बिग ई से FCW टैग टीम चैंपियन भी जीता था। दरअसल जब उन्होंने 2012 में छोड़ा तो WWE रोमन रेंस को एक नया नाम ‘Raines’ देने की सोच रही थी। लेकिन टॉक टू जैरिको में उन्होंने कहा,“मुझे रोमन पसंद है, मुझे वहीं नाम चाहिए"। कोरी ग्रेव्स की सलाह लेने के बाद उन्होंने अपना सरनेम रेंस ही रखा लेकिन दूसरे अक्षर ‘Reigns’ में बदलकर। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor