#5 वो जिंदर द्वारा WWE टाइटल जीतने पर काफी गौरवान्वित थे
एक तरफ हमनें विंस का नाराज़गी भरा रूप देखा था जब ओवंस का मैच हुआ था, तो वहीं उनका एक रूप तब नज़र आया जब जिंदर द्वारा WWE चैंपियन बनने पर वो काफी खुश थे क्योंकि उन्हें मालूम था कि जिंदर कितनी मेहनत करते हैं। उन्होंने इस रेन को 6 महीने तक बरकरार रखा। जिंदर महल ने इस बात का ज़िक्र स्पोर्टसकीड़ा संग हुए अपने एक इंटरव्यू में कही थी। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor