डीन एम्ब्रोज़ कई बार चैम्पियन बनने के करीब आए थे, लेकिन वो कभी जीत नहीं पाए थे। हालांकि यह सब बदला मनी इन द बैंक 2016 में, जहां पहले उन्होंने ब्रीफकेस जीता और उसके बाद उसी रात सैथ रॉलिंस के खिलाफ उसे कैश इन करकर वो आखिकर WWE चैम्पियन बने। एम्ब्रोज़ हमेशा से ही WWE लाइव इवेंट्स में अच्छा करते आ रहे है और अब WWE की बारी थी कि वो एम्ब्रोज़ को एक मेन इवेंट स्टार बनने में मदद करें। एम्ब्रोज़ इस समय रोमन रेंस के बाद सबसे पॉपुलर सुपरस्टार हैं और वो एक ऐसे चैम्पियन है, जिनको हमेशा फैंस का समर्थन मिलेगा। बैटलग्राउंड में शील्ड के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है, आइये नज़र डालते उन 5 चीजों पर, जोकि डीन एम्ब्रोज़ के चैम्पियन बनने के बाद सबको समझ आई है। # शील्ड की मजबूती मनी इन द बैंक के बाद एक बात तो साबित हो गई कि द शील्ड WWE के इतिहास की सबसे मजबूत टीम में से हैं, बिल्कुल एवोल्यूशन और द फ्रीबर्ड्स की तरह। हालांकि शील्ड को आए हुए अभी थोड़ा वक्त ही हुआ है, पर रेंस और रॉलिंस के टैग टीम चैम्पियन रहते और एम्ब्रोज़ के यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन रहते वो काफी सफल रहे। जब वो अलग हुए, तब से अब तक तीनों मेम्बर्स एक न एक बार चैम्पियन जरूर बने हैं और अब बैटलग्राउंड में ट्रिपल थ्रेट मैच होना है, जिसका सभी को काफी समय से इंतज़ार था। # एम्ब्रोज़ एक लड़ने वाले चैम्पियन है डीन एम्ब्रोज़ जब से WWE चैम्पियन बने है, तब से ही वो लड़ने से कभी पीछे नहीं हटे। डीन हमेशा ही अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करने को तैयार रहते है और रेंस और रॉलिंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच का आइडिया भी एम्ब्रोज़ का ही था। एम्ब्रोज़ पूरे लय के साथ बैटलग्राउंड में जाएंगे और वहाँ पर अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करना चाहेंगे और ब्रैंड स्पलिट में टाइटल के साथ ही जाना चाहेंगे। # गिमिक किरदार का महत्व एम्ब्रोज़ रिंग में हमेशा ही अच्छा करते है, लेकिन फिर भी उनका स्टाइल कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है। हालांकि यह तो बस उनकी शुरुआत है। एम्ब्रोज़ पुराने गिमिक रैसलर की तरह है, जिसका किरदार रैसलिंग से काफी अहम हो जाता है, इसकी तुलना कई हद तक हम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से कर सकते है। डीन माइक के साथ भी काफी अच्छा करते है, जो उन्हें फैंस के दिल के बहुत करीब ले जाता है। उस एरा में जिसमें ज़ेन, रॉलिंस और स्टाइल्स जैसे सुपरवर्कर्स है, उसमें एम्ब्रोज़ का टाइटल जीतना यह दिखाता है कि WWE में अभी भी गिमिक का महत्व का रोल खत्म नहीं हुआ हैं। # चैंपियनशिप संभालने को तैयार रोमन रेंस का WWE चैम्पियन बने रहने का सफर किसी दर्दनाक हादसे से कम नहीं रहा और आखिरकार मनी इन द बैंक में वो खत्म हुआ। हालांकि पिछले छ्ह महीनों में उनका रिंग में प्रदर्शन काफी सुधरा है, लेकिन उनकी शैली अभी इस स्तर के लिए तैयार नहीं है। एक WWE चैम्पियन को प्रोमोज देने होते है और रेंस माइक पर इतने अच्छे नहीं, जितना कि डीन एम्ब्रोज़ है। रोमन एक बेबीफेस चैम्पियन की तरह है, लेकिन एक बेबीफेस चैम्पियन को फैंस ने पसंद नहीं किया और WWE को अपना फ़ैसला बदलना पड़ा और एम्ब्रोज़ को चैम्पियन बनाना पड़ा, जोकि फैंस के काफी चहेते है। अब जब कि रोमन रेंस वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण बाहर है, तो उन्हें दोबारा चैम्पियन बनने का यह वक़्त सही नहीं होगा और एम्ब्रोज़ ही इस समय बिल्कुल सही फेस है। # फैंस के चहेते जिस समय डीन एम्ब्रोज़ ने अपना कांट्रैक्ट सैथ रॉलिंस के खिलाफ कैश इन किया और नए WWE चैम्पियन बने, तब एक और खास चीज हुई, वो थी क्राउड़ का रिस्पोंस, जिन्होंने एम्ब्रोज़ के पहले टाइटल जीतने पर उठकर तालियाँ बजाई। क्राउड़ ने अच्छे से स्वागत किया और वो अब WWE के फेस है, ऐसा आखिरी बार डेनियल ब्रायन के समय ही देखा गया था। फैंस रोमन रेंस के साथ बिल्कुल भी जुड़ नहीं पर और लाख कोशिशों के बावजूद रेंस को निराशा हाथ लगी। एम्ब्रोज़ एक पीपल्स चैम्पियन है और एक ऐसा चैम्पियन जिसे फैंस काफी समय से देखना चाहते थे और निश्चित ही एक डिजरविंग चैम्पियन। लेखक- प्रत्ये घोष, अनुवादक- मयंक महता