मनी इन द बैंक के बाद एक बात तो साबित हो गई कि द शील्ड WWE के इतिहास की सबसे मजबूत टीम में से हैं, बिल्कुल एवोल्यूशन और द फ्रीबर्ड्स की तरह। हालांकि शील्ड को आए हुए अभी थोड़ा वक्त ही हुआ है, पर रेंस और रॉलिंस के टैग टीम चैम्पियन रहते और एम्ब्रोज़ के यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन रहते वो काफी सफल रहे। जब वो अलग हुए, तब से अब तक तीनों मेम्बर्स एक न एक बार चैम्पियन जरूर बने हैं और अब बैटलग्राउंड में ट्रिपल थ्रेट मैच होना है, जिसका सभी को काफी समय से इंतज़ार था।
Edited by Staff Editor