एम्ब्रोज़ रिंग में हमेशा ही अच्छा करते है, लेकिन फिर भी उनका स्टाइल कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है। हालांकि यह तो बस उनकी शुरुआत है। एम्ब्रोज़ पुराने गिमिक रैसलर की तरह है, जिसका किरदार रैसलिंग से काफी अहम हो जाता है, इसकी तुलना कई हद तक हम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से कर सकते है। डीन माइक के साथ भी काफी अच्छा करते है, जो उन्हें फैंस के दिल के बहुत करीब ले जाता है। उस एरा में जिसमें ज़ेन, रॉलिंस और स्टाइल्स जैसे सुपरवर्कर्स है, उसमें एम्ब्रोज़ का टाइटल जीतना यह दिखाता है कि WWE में अभी भी गिमिक का महत्व का रोल खत्म नहीं हुआ हैं।
Edited by Staff Editor