रोमन रेंस का WWE चैम्पियन बने रहने का सफर किसी दर्दनाक हादसे से कम नहीं रहा और आखिरकार मनी इन द बैंक में वो खत्म हुआ। हालांकि पिछले छ्ह महीनों में उनका रिंग में प्रदर्शन काफी सुधरा है, लेकिन उनकी शैली अभी इस स्तर के लिए तैयार नहीं है। एक WWE चैम्पियन को प्रोमोज देने होते है और रेंस माइक पर इतने अच्छे नहीं, जितना कि डीन एम्ब्रोज़ है। रोमन एक बेबीफेस चैम्पियन की तरह है, लेकिन एक बेबीफेस चैम्पियन को फैंस ने पसंद नहीं किया और WWE को अपना फ़ैसला बदलना पड़ा और एम्ब्रोज़ को चैम्पियन बनाना पड़ा, जोकि फैंस के काफी चहेते है। अब जब कि रोमन रेंस वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण बाहर है, तो उन्हें दोबारा चैम्पियन बनने का यह वक़्त सही नहीं होगा और एम्ब्रोज़ ही इस समय बिल्कुल सही फेस है।
Edited by Staff Editor