WWE ने रॉयल रम्बल पीपीवी के बाद WWE 24 की डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी जिसमे उन्होंने पिछले साल रैसलमेनिया का हिस्सा बने सुपरस्टार्स की जर्नी दिखाई थी। हालांकि इस डॉक्यूमेंट्री में WWE ने एलेक्सा ब्लिस, द मिज़, मरीस, जॉन सीना, निकी बैला और द अंडरटेकर पर ज्यादा ध्यान दिया था। लेकिन इस डॉक्यूमेंट्री के बाद हमे काफी सारी बातें पता लगीं जो इस डॉक्यूमेंट्री से पहले हमें पता नहीं थी। आइए जानें ऐसी ही 5 बातें जो हमे इस डॉक्यूमेंट्री से जानने को मिली।
#5 द अंडरटेकर अपना मज़ाक बनने से डर रहे थे
द अंडरटेकर WWE में लगभग पिछले 30 सालों से काम कर रहे हैं। पिछले 4 सालों से अफवाहें आ रही हैं कि अंडरटेकर अब रिटायर होने वाले हैं लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। अपने रैसलमेनिया के सफर में अंडरटेकर ने यह खुद स्वीकार किया कि उन्हें अपना मज़ाक बनने का डर लग रहा था और उन्होंने कहा कि जो फैंस पिछले 28 सालों से उनके हर मैच को देखने आ रहे हैं, उनके लिए उन्होंने अपना बेस्ट दिया है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह जब ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तो सोचते थे कि दूसरे सुपरस्टार्स उनके बारे में क्या सोचते होंगे।
#4 रैसलमेनिया के स्टेज में पहुंचने से पहले सभी रैसलर्स को होती है घबराहट
पिछले साल रैसलमेनिया में हमे काफी सारे बढ़िया मैच देखने को मिले थे। लेकिन रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में पहुंचते हुए काफी सारे रैसलर्स घबरा भी रहे थे। एलेक्सा ब्लिस उस समय स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन थीं और उनके चेहरे को देखकर हमे साफ पता लग रहा कि वो काफी इमोशनल और घबरा रही हैं। इसके अलावा द हार्डी बॉयज भी रिंग में आने के लिए काफी बेताब थे और उन्हें भी काफी घबराहट हो रही थी।
#3 द मिज़ को लगा कि मरीस को अपना टैग टीम पार्टनर बनाना उनके जीवन का सबसे अच्छा पल है
द मिज़ WWE चैंपियन भी रह चुके हैं और उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी मरीस को अपना टैग टीम पार्टनर बनाना उनके जीवन का सबसे अच्छा पल था। आपको बता दें कि द मिज़ जल्द ही पिता बनने वाले हैं और यह पहली बार था जब द मिज़ अपनी पत्नी मरीस को अपना टैग टीम पार्टनर बनाकर लड़ पाए, वो भी रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में। यह मैच काफी अच्छा मैच था, खासकर इन दोनों कपल्स के लिए क्योंकि यह पहला कपल वर्सेज कपल मैच था जो हमें रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में देखने को मिला।
#2 द हार्डी बॉयज ने अपनी वापसी के बारे में किसी को नहीं बताया था
पिछले साल रैसलमेनिया में हमे द हार्डी बॉयज का रिटर्न देखने को मिला जब उन्हें रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रखा गया। लेकिन उन्होंने अपने रिटर्न के बारे में किसी को नहीं बताया था, यहां तक कि WWE में इनके दोस्तों को भी इन दोनों के रिटर्न के बारे में तभी पता चला जब इनका थीम सांग बजा। आपको बता दें कि WWE ने इन दोनों को एरीना से बाहर बस में छिपा रखा था ताकि कोई भी इन दोनों के रिटर्न के बारे में ना जान पाए।
#1 केवल विंस मैकमैहन ही जॉन सीना के प्लान्स को जानते थे
जॉन सीना ने पूरे 4.5 साल बाद रैसलमेनिया 33 में अपनी गर्लफ्रैंड निकी बैला को प्रोपोज़ किया था और उनके इस प्लान के बारे में केवल WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन जानते थे। जॉन सीना ने अपने इस प्लान के बारे में केवल विंस मैकमैहन को बताया था ताकि वो उन्हें अपनी बात कहने का पूरा समय मिल पाए। आपको बता दें कि निकी को जॉन सीना के इस प्लान के बारे में कुछ भी नही पता था। सीना ने बाद में यह भी खुलासा किया कि उन्होंने इस प्लान का विचार काफी समय पहले बना लिया था। इसका मतलब यह है कि सीना हमेशा से ही शादी के खिलाफ नहीं थे जैसा कि उन्होंने टोटल डीवाज़ के एपिसोड में बताया था। लेखक- फिलिपा,अनुवादक- ईशान शर्मा