समरस्लैम में ऑर्टन-लैसनर मैच में ये 5 चीज़ें होते हुए देखना चाहेंगे

समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर बनाम रैंडी ऑर्टन का मैच, क्या आप भी इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं? इस मैच की खास बात ये है कि दोनों स्टार्स ने अपना-अपना डेब्यू 2000 में किया था और अब दोनों ही कंपनी के बड़े स्टार हैं। 7 जुलाई को थर्सडे नाईट स्मैकडाउन पर इस मैच की आपोचरिक घोषणा की गयी थी। सच कहें तो इस मैच में किसी एक का पक्ष लेना मुश्किल है। अबतक दोनों स्टार्स का आमना-सामना हुआ। इसका ये मतलब ये नहीं की बाकि दर्शकों को ये पसंद नहीं आता। अगर आप पहले याद करेंगे तो रैंडी ने पॉल हेमैन को एक एपिसोड में RKO दिया था, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं बना। ये रही कुछ बातें जो इन दोनों के फिउड में होनी चाहिए: #1 जबरदस्त मुकाबला brock-1468630220-800 इस मैच की सबसे अच्छी बात ये है कि ये थोड़ा अगल है। इसके कई दर्शकों ने पहले इनका मुकाबला देखा होगा और उन्हें ये फिउड बिलकुल नया लग रहा है। रैंडी अभी भी दिखने में कमाल के हैं। हमेशा की तरह यहाँ पर भी सभी काम पहले काम लैसनर की ओर से ये होगा की वें शुरुआत से ही हावी रहेंगे। रैंडी के पास लैसनर से ज्यादा मूव्स है। इससे ये मैच देखने के लिए मनोरंजक बन जाता है। #4 ऑर्टन बेबीफेस/हील orton-1468630342-800 ऑर्टन मैच में आएं और शुरू से लेकर आखिर तक बेबीफेस बने रहे, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। हम सब ऑर्टन और उनके मूव्स को जानते है और पता है कि लैसनर के खिलाफ उनका मुकाबला मजेदार होगा। दर्शक ऑर्टन को बेबीफेस और हील इन दोनों किरदारों में पसंद करते हैं। वें हील जैसे दिखाई देते है और इसलिए उन्हें दर्शकों के ज्यादा समर्थन की ज़रूरत है। #3 ऑर्टन की अच्छी बुकिंग paul-heyman2-1468630921-800 ये बात थोड़ी अजीब है, लेकिन यहाँ पर ज़रूरी है। ऑर्टन को इस मैच में लैसनर के खिलाफ शुरू से पकड़ बनानी होगी। दर्शकों को ये दिखना चाहिए, की ऑर्टन पूरी तरह से ठीक हैं और वें अपने करियर के सबसे बड़ी चुनौती के लिये तैयार है। लैसनर के हाथों पिटते हुए दिखा कर ऐसा नहीं किया जा सकता। यहाँ पर उन्हें हर बार लैसनर के हाथों मार खा कर, उठाते हुए दिखाया जा सकता है जिससे की लैसनर चिढ़ने लगे। लैसनर एक बीस्ट है, लेकिन यहाँ पर ऑर्टन को थोड़ी बढ़त मिलनी चाहिए ताकि वे लैसनर की बराबरी कर सकें। इससे ये मालूम होगा कि वे चोट से उभर चुके हैं। एक तरफा मुकाबले में ऑर्टन को हारते हुए देखकर मजा नहीं आएगा। #2 ब्रोक लैसनर की जीत wm30_photo_284-1468630680-800 जी हाँ, इस विकल्प की संभवना सबसे ज्यादा है और ऐसा होने से भविष्य में कई स्टोरीलाइन बनाई जा सकती हैं। अभी अभी ब्रॉक UFC 200 से जीतकर आएं हैं और उन्हें यहाँ पर उन्हें हारते देखकर अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन यहाँ पर मुझे गलत मत समझिए, ऑर्टन को मजबूत दिखाई देना हैं। उन्हें हारते हुए भी मजबूत दिखाई देना है। बिना किसी बड़े ट्विस्ट के रैंडी ऑर्टन को जीतते देखने का कोई फायदा नहीं है। यहाँ पर लैसनर की जीत होनी चाहिए और ऑर्टन को मजबूत दिखाई देना चाहिए। शायद इसके बाद वें जहाँ पर वें हैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं। #1 मजेदार हील टर्न shape-1468630441-800 हमने यहाँ पर ऑर्टन के बेबीफेस के रूप में हील टर्न के इस्तेमाल पर चर्चा की, लेकिन एक पूरा हील टर्न कैसा रहेगा। ये कैसे होगा? पॉल हेमैन ब्रॉक को दगा देकर ऑर्टन से हाथ मिला लेंगे। मैंने यहाँ पर बताया कि लैसनर की जीत होनी चाहिए, लेकिन हेमैन की धोखेबाज़ी से सभी को लगेगा कि ऑर्टन की जीत हो। वैसे ऐसे कई दर्शक है जो लैसनर और हेमैन को अगल होते हुए नहीं देखना चाहते लेकिन ये विकल्प इस समय सही बैठता है। इससे भविष्य के लिए कई स्टोरीलाइन मिलेंगी और शायद इसे रैसलमेनिया तक ले जाया जाए। इससे ऑर्टन कंपनी के सबसे बड़े हील बन जाएंगे। क्या आप समरस्लैम में ऐसा होते हुए देखना चाहेंगे? लेखक: सैमी शीरन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now