ये बात थोड़ी अजीब है, लेकिन यहाँ पर ज़रूरी है। ऑर्टन को इस मैच में लैसनर के खिलाफ शुरू से पकड़ बनानी होगी। दर्शकों को ये दिखना चाहिए, की ऑर्टन पूरी तरह से ठीक हैं और वें अपने करियर के सबसे बड़ी चुनौती के लिये तैयार है। लैसनर के हाथों पिटते हुए दिखा कर ऐसा नहीं किया जा सकता। यहाँ पर उन्हें हर बार लैसनर के हाथों मार खा कर, उठाते हुए दिखाया जा सकता है जिससे की लैसनर चिढ़ने लगे। लैसनर एक बीस्ट है, लेकिन यहाँ पर ऑर्टन को थोड़ी बढ़त मिलनी चाहिए ताकि वे लैसनर की बराबरी कर सकें। इससे ये मालूम होगा कि वे चोट से उभर चुके हैं। एक तरफा मुकाबले में ऑर्टन को हारते हुए देखकर मजा नहीं आएगा।
Edited by Staff Editor