जी हाँ, इस विकल्प की संभवना सबसे ज्यादा है और ऐसा होने से भविष्य में कई स्टोरीलाइन बनाई जा सकती हैं। अभी अभी ब्रॉक UFC 200 से जीतकर आएं हैं और उन्हें यहाँ पर उन्हें हारते देखकर अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन यहाँ पर मुझे गलत मत समझिए, ऑर्टन को मजबूत दिखाई देना हैं। उन्हें हारते हुए भी मजबूत दिखाई देना है। बिना किसी बड़े ट्विस्ट के रैंडी ऑर्टन को जीतते देखने का कोई फायदा नहीं है। यहाँ पर लैसनर की जीत होनी चाहिए और ऑर्टन को मजबूत दिखाई देना चाहिए। शायद इसके बाद वें जहाँ पर वें हैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor