हमने यहाँ पर ऑर्टन के बेबीफेस के रूप में हील टर्न के इस्तेमाल पर चर्चा की, लेकिन एक पूरा हील टर्न कैसा रहेगा। ये कैसे होगा? पॉल हेमैन ब्रॉक को दगा देकर ऑर्टन से हाथ मिला लेंगे। मैंने यहाँ पर बताया कि लैसनर की जीत होनी चाहिए, लेकिन हेमैन की धोखेबाज़ी से सभी को लगेगा कि ऑर्टन की जीत हो। वैसे ऐसे कई दर्शक है जो लैसनर और हेमैन को अगल होते हुए नहीं देखना चाहते लेकिन ये विकल्प इस समय सही बैठता है। इससे भविष्य के लिए कई स्टोरीलाइन मिलेंगी और शायद इसे रैसलमेनिया तक ले जाया जाए। इससे ऑर्टन कंपनी के सबसे बड़े हील बन जाएंगे। क्या आप समरस्लैम में ऐसा होते हुए देखना चाहेंगे? लेखक: सैमी शीरन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor