युवा सुपरस्टार्स को नहीं मिल पाती मदद
अंडरटेकर को प्रोफेशनल रैसलिंग में सभी बेहद सम्मान की नज़रों से देखते हैं। उन्होंने हमेशा कंपनी के हित के लिए काम किया है और उनके एट्टीट्यूड ने उन्हें पेशेवर बने रहने में काफी मदद की। केन, रैंडी ऑर्टन, जैफ़ हार्डी, ब्रॉक लैसनर जैसे सभी सुपरस्टार्स को अंडरटेकर के होने की वजह से फायदा मिला और WWE में काफी युवा सुपरस्टार्स के करियर को सफल बनाने में अंडरटेकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Edited by Staff Editor