हैल इन ए सेल नहीं हो पाता फेमस
ट्रिपल एच को भले हैल इन ए सेल मैच जीतने का मास्टर कहा जाता है लेकिन अंडरटेकर न होते तो इस स्ट्रक्चर में WWE कभी बेहतरीन मोमेंट्स नहीं दे पाता। मैनकाइंड के साथ हुए हैल इन ए सेल मैच को कौन भुला सकता है जब अंडरटेकर ने उन्हें सेल के ऊपर से स्पेनिश अनाउंस टेबल पर फेंक दिया था। शॉन माइकल्स के साथ हुए मैच से भी हैल इन ए सेल को काफी पॉपुलैरिटी मिली।
Edited by Staff Editor