WWE SmackDown का इस हफ्ते का शो जबरदस्त था और इसमें कुछ टॉप सुपरस्टार्स शामिल थे। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रोमन रेंस (Roman Reigns) ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच फेस-ऑफ भी देखने को मिला।इसके साथ ही लीटा ने लंबे समय के बाद वापसी करते हुए सभी को चौंकाया और आते ही उन्होंने एक चैंपियन की तरह विमेंस Royal Rumble मैच जीतने का दावा किया। द उसोज SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अपने अगले चैलेंजर्स की तलाश में थे कि आखिर कौन से सुपरस्टार्स किंग वुड्स और कोफी किंग्सटन के बाद इन दोनों को चैलेंज करेंगे।साथ हीं नटालिया ने अपने नाम एक और विश्व रिकॉर्ड करने के भरोसे से रिंग में आलिया का मुकाबला किया। हालांकि आलिया अपने करियर की सबसे तेज जीत हासिल करने में कामयाब रहीं और नटालिया को हराकर एक करारा झटका दिया।सैमी जेन भी इस हफ्ते जॉनी नॉक्सविले से आमना-सामना करना चाहते थे हालाँकि उनके लिए शो वैसा नहीं गया जैसा वो चाहते थए। आइए उन पांच चीजों पर एक नज़र डालते हैं जो WWE SmackDown में इस हफ्ते के एपिसोड में बिल्कुल सही हुईं।#5 वाइकिंग रेडर्स WWE SmackDown में द उसोज़ के अगले चैलेंजर बनें View this post on Instagram Instagram Postद उसोज़ ने इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड की शुरुआत की। जिमी और जे ने अपने लिए चैलेंजर ढूँढने के लिए एक फैटल 4वे टैग टीम मैच की शुरुआत की। मैच में लोस लोथारियस, सिजेरो और मंसूर, जिंदर महल और शैंकी की टीम और द वाइकिंग रेडर्स ने हिस्सा लिया। मैच में भाग लेने वाली सभी टीमों में से द वाइकिंग रेडर्स ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की और WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 दावेदार बनने में कामयाब हुए।एरिक और ईवार वास्तविक रूप से जिमी और जे उसो को SmackDown में अच्छी टक्कर दे सकते हैं। ब वाइकिंग रेडर्स के लिए टैग टीम डिवीजन में फिर से शीर्ष पर पहुंचने का समय आ गया है। View this post on Instagram Instagram Post