5 चीज़ें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में बिल्कुल सही हुई हैं

WWE SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा
WWE SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा

WWE SmackDown का इस हफ्ते का शो जबरदस्त था और इसमें कुछ टॉप सुपरस्टार्स शामिल थे। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रोमन रेंस (Roman Reigns) ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच फेस-ऑफ भी देखने को मिला।

Ad

इसके साथ ही लीटा ने लंबे समय के बाद वापसी करते हुए सभी को चौंकाया और आते ही उन्होंने एक चैंपियन की तरह विमेंस Royal Rumble मैच जीतने का दावा किया। द उसोज SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अपने अगले चैलेंजर्स की तलाश में थे कि आखिर कौन से सुपरस्टार्स किंग वुड्स और कोफी किंग्सटन के बाद इन दोनों को चैलेंज करेंगे।

साथ हीं नटालिया ने अपने नाम एक और विश्व रिकॉर्ड करने के भरोसे से रिंग में आलिया का मुकाबला किया। हालांकि आलिया अपने करियर की सबसे तेज जीत हासिल करने में कामयाब रहीं और नटालिया को हराकर एक करारा झटका दिया।

सैमी जेन भी इस हफ्ते जॉनी नॉक्सविले से आमना-सामना करना चाहते थे हालाँकि उनके लिए शो वैसा नहीं गया जैसा वो चाहते थए। आइए उन पांच चीजों पर एक नज़र डालते हैं जो WWE SmackDown में इस हफ्ते के एपिसोड में बिल्कुल सही हुईं।

#5 वाइकिंग रेडर्स WWE SmackDown में द उसोज़ के अगले चैलेंजर बनें

Ad

द उसोज़ ने इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड की शुरुआत की। जिमी और जे ने अपने लिए चैलेंजर ढूँढने के लिए एक फैटल 4वे टैग टीम मैच की शुरुआत की। मैच में लोस लोथारियस, सिजेरो और मंसूर, जिंदर महल और शैंकी की टीम और द वाइकिंग रेडर्स ने हिस्सा लिया। मैच में भाग लेने वाली सभी टीमों में से द वाइकिंग रेडर्स ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की और WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 दावेदार बनने में कामयाब हुए।

एरिक और ईवार वास्तविक रूप से जिमी और जे उसो को SmackDown में अच्छी टक्कर दे सकते हैं। ब वाइकिंग रेडर्स के लिए टैग टीम डिवीजन में फिर से शीर्ष पर पहुंचने का समय आ गया है।

Ad

# 4 सैमी जेन ने WWE SmackDown में दिखाया अपना टैलेंट

Ad

सैमी जेन ने एक और रोमांचक सेगमेंट के साथ WWE SmackDown में एंट्री की और एक स्टंट सेगमेंट InZayn की शुरुआत की। जहां उनके दो सहयोगियों ने उन्हे एक शॉपिंग कार्ट में बैठकर रैंप के जरिए रिंग के ऊपर पहुंचाया लेकिन तभी रिक बूग्स उनका ध्यान भटकाने आ गए और शिंस्के नाकामुरा ने उनके ऊपर अटैक कर दिया।

Ad

कई लोगों के मन में सवाल रहेगा की जेन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की जगह नॉक्सविले पर ध्यान केंद्रित क्यों कर रहे है। शायद यह इसलिए भी हो क्योंकि सैमी उन कुछ लोगों में से हैं जो सेलिब्रेटी के साथ एक बेहतरीन कॉमेडी स्टोरीलाइन बना सकते हैं।

#3. WWE SmackDown में शेमस और रिकोशे के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला

Ad

रिकोशे और शेमस ने WWE SmackDown में एक दूसरे से मुकाबला किया। जहां रिकोशे ने शानदार प्रदर्शन दिखाया लेकिन शेमस ने रिकोशे को ब्रोग किक के साथ पिन करते हुए मैच जीता। इसी के साथ शेमस ने रिज हॉलैंड की चोट का बदला भी लिया। इस मैच ने शुरू से लेकर अंत तक रोमांच बनाए रखा था। हालांकि, रिकोशे को क्रिएटिव टीम ने अब तक इतने बड़े मैच नहीं दिए हैं। उम्मीद है कि हॉलैंड की रिंग में वापसी के बाद इन चारों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।

Ad

#2 लीटा ने दिखाया कौन है असली 'क्वीन'

Ad

लगभग दो दशक बाद लीटा ने WWE SmackDown में वापसी की। लीटा ने आते ही कहा कि वह WWE विमेंस Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania के मेन इवेंट में लड़ना चाहती हैं।इसी बीच लीटा को SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने रोका और दोनों के बीच अच्छा सैगमेंट देखने को मिला। अंत में लीटा ने शार्लेट को ट्विस्ट ऑफ फेट देकर सेगमेंट का अंत किया। निश्चित ही आने वाले समय में शार्लेट और लीटा के बीच जबरदस्त मैच भी देखने को मिल सकता है।

Ad

# 1 WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का बेहतरीन सैगमेंट

शो के अंत में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच सैगमेंट देखने को मिला। ट्राइबल चीफ ने रॉलिंस की हँसी उड़ाई जिसपर सैथ ने कहा कि रेंस को मैच जीतने के लिए द ब्लडलाइन की जरूरत पड़ती है। रॉलिंस ने फिर कहा कि उन्होंने रेंस को बनाया है और अब वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उन्हें बर्बाद कर देंगे।

Ad

इसी बीच उसोज ने रोलिंस पर हमला करने की कोशिश की लेकिन सैथ वहां से निकल गए। प्रोमो के अंत तक दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के बराबर आ चुके हैं। जहां सैथ SmackDown में रेंस के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं। Royal Rumble में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार मैच होगा। हालांकि आने वाले दिनों में दोनों का बिल्ड-अप और बेहतर हो सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications