समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के मैच के दौरान हुई 5 गलतियां

#5 ख़राब अंत
randyorton-blood-1471936897-800

सबसे पहले सबसे बड़े कारण की चर्चा करते हैं, ख़राब अंत की। WWE ब्रॉक की ताकत का इस्तेमाल एक अच्छे मैच के लिए करना चाहते थे, लेकिन असर उल्टा हो गया। पहले ही रुसेव और रेन्स का मैच बिना नतीजे से खत्म हुआ था ऊपर से एक और मुख्य इवेंट का ऐसा अंत दर्शकों को पसंद नहीं आया। ऐसा कहा जा सकता है कि जीत हासिल करने के लिए लैसनर ने TKO का इस्तेमाल किया। लेकिन TKO के इस्तेमाल से मैच को खत्म करना सही नहीं है। वैसे जब विरोधी रिंग में बेहोश पड़ा हो, तभी मैच खत्म हो जाना चाहिए। अगर TKO से मैच खत्म होते तो शेन मैकमैहन, जेफ़ हार्डी, द अंडरटेकर और दूसरे रैसलर्स इतने प्रसिद्ध नहीं होते। WWE उम्मीद कर रही थी की ब्रॉक का ऑर्टन के खिलाफ ये रूप देखकर दर्शक पागल हो जाएंगे, लेकिन अगर किसी ऐसा मुकाबला देखना होता तो वो MMA देख सकता था। इस अंत के साथ दूसरी समस्या ये थी की यहाँ और WWE ने अपने आप को कोने में कर लिया था। गोल्डबर्ग के अलावा ऐसा कोई दूसरा रैसलर नहीं है, जिसने रैसलमेनिया में ब्रॉक का सामना किया होता।