समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के मैच के दौरान हुई 5 गलतियां

#3 पंट किक
punt-kick-1471937668-800

मैच की बात कर लेते हैं। ऑर्टन ने लैसनर से भिड़ने की कोशिश की और एक समय पर ऑर्टन के दूसरे RKO से लैसनर ज़मीन पर गिरे पड़े थे। इसके बाद ऑर्टन ने लैसनर पर पंट किक की कोशिश की लेकिन लैसनर ने उन्हें पकड़ कर F5 दे दिया। लेकिन एक मिनट पंट किक पर तो पाबन्दी है? अगर किसी को याद हो तो इससे उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया जाना चाहिए था। लैसनर गिरे हुए हैं, तो ऑर्टन को पंट किक के इस्तेमाल की ज़रूरत क्यों पड़ी। वें एक और RKO का इस्तेमाल कर के उन्हें कवर कर सकते थे। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। #2 न कोई काउंट आउट/ न कोई डिसक्वालिफिकेशन brock-laugh-1471936126-800 इस मैच की बात करें तो इसमें न तो कोई काउंट आउट था, न कोई डिसक्वालिफिकेशन। लैसनर और ऑर्टन रिंग के बाहर अपनी-अपनी खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल कर रहे थे और रेफरी एक पालतू कुत्ते की तरह उन्हें पीछे-पीछे घूम रहे थे। उन्हें रिंग में आकर काउंट आउट शुरू करना चाहिए था। यहाँ पर केवल रेफरी पर इलज़ाम लगाना सही नहीं है, क्योंकि लैसनर भी रेफरी की एक भी बात मानने को तैयार नहीं थे। ये समझ में आता है कि आप लैसनर हैं इसलिए आप किसी की नहीं सुनेंगे, लेकिन मैच के दौरान कम से कम रेफरी की बात तो माननी चाहिए। भले ही रेफरी में लैसनर को कुछ कहने की हिम्मत न हो, लेकिन उनकी बात न मानाने के आरोप में वें लैसनर को डिसक्वालिफिकेशन कर सकते थे। सच कहूं तो लैसनर के TKO से जीत कर बाद जब उन्हें विजेता घोषित किया गया, तो मुझे लगा कहीं लैसनर को डिसक्वालिफिकेशन कर दिया जाएगा। लैसनर का रवैया ठीक नहीं था। #1 सरप्राइस की कमी goldberg-mass-1471935643-800 अफवाहें थी की समरस्लैम के ऑर्टन और लैसनर के मैच में दखल पड़ेगा। इसके काफी संकेत दिए गए। WWE ने दर्शकों के दिमाग में ये बात डाली की मैच में ब्रे वायट दखल दे सकते हैं। इसके अलावा बड़ी अफवाह थी कि गोल्डबर्ग मैच में दखल देकर ब्रॉक से लड़ सकते थे। इतनी उम्मीद बढ़ा कर WWE ने इस मैच का फीका अंत किया ताकि वें लैसनर को ताकतवर दिखा सकें (जिसकी उन्हें ज़रूरत नहीं थी) और उम्मीद करी की इससे दर्शक खुश होंगे। इससे पता चलता है कि WWE की क्रिएटिव टीम दर्शकों के दिमाग को पढ़ने में कितनी विफल रही। मैच में चौंका देने वाले लम्हे की कमी थी, इसके अलावा दर्शकों को उत्साहित करनेवाले लम्हे भी कम थे। ऑर्टन और लैसनर के मैच में WWE द्वारा की गई ये सबसे बड़ी गलती थी। उम्मीद करते हैं WWE अपनी इस गलती से जल्दी सबक ले और लैसनर के आनेवाले मैचों में सुधार करें। सीधे शब्दों में कहें तो अगर आगे WWE ऐसे मैचेस देगी तो दर्शक उनके मैच में निवेश करना बंद कर सकते हैं। हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि वें ऐसी गलती आगे न दोहराए। लेखक: किरूपाकरण, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now