#4 A-लिस्ट राइटर और प्रोड्यूसर
WWE स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के पथ पर ही चलता रहेगा। लेकिन WWE को नंबर एक रैसलिंग कंपनी बने रहने के लिए कुछ चीज़ों में सुधार करना होगा क्योंकि अब उसके सामने 'रिंग ऑफ़ ऑनर' जैसा प्रतिद्वंदी भी हैं। इस डील के बाद WWE के पास अपने एपिसोड्स की स्टोरीलाइन लिखने के लिए हॉलीवुड के बेहतरीन राइटर्स होंगे जिनसे शो की गुणवत्ता बढ़ेगी। नए और अनुभवी राइटर्स और प्रोड्यूसर रखने से WWE अपने रैसलर्स की मदद तो कर ही पायेगा, साथ में दर्शकों के दिलों तक भी पहुंच पायेगा।
Edited by Staff Editor