इन 5 चीज़ों से WWE लंबी सफलता पा सकती है

गोल्डबर्ग की वापसी ने रॉ की रेटिंग्स में उछाल ला दिया गोल्डबर्ग की वापसी से कई दर्शक WWE की तरफ वापस लौटे हैं। इस वापसी से WWE रॉ की रेटिंग्स में भी सुधार आया है। रॉ में पहली बार दर्शकों का आकड़ा शो के शुरू से लेकर शो के अंत तक 3 मिलियन से कम नहीं हुआ। जाहिर सी बात है की अब गोल्डबर्ग से उम्मीदें है कि वे अगले कुछ हफ्ते रॉ में दिखेंगे ताकि उनकी और ब्रॉक की स्टोरीलाइन बने। इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि रॉ की रेटिंग्स आने वाले हफ़्तों में उछाल देखेगी। लेकिन गोल्डबर्ग जैसे सुपरस्टार ज्यादा दिन तक WWE में नहीं टिकेंगे और इसीलिए हम उनसे यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वे रॉ की नैय्या को पर लगा सकते हैं। तो WWE ऐसा क्या कर सकता है जिससे उसकी सफलता लंबे समय तक टिक सके। आइये देखते हैं पांच तरीके जिससे WWE लंबे समय तक टिकने वाली सफलता पा सकता है - 5 NXT- hhhnxt1-1477132699-800 NXT आने वाले कुछ समय तक WWE के लिए वरदान साबित हो सकता है NXT एक ऐसा प्लेटफार्म साबित हुआ है जिसमे WWE के आने वाले यंग जनरेशन को बहुत फायदा मिला है। NXT की मौजूदगी से कई फैन WWE से खुश हैं और उन्हें PG एरा से हुई निराशा बर्दाश्त हो जाती है। आज NXT मात्र WWE का एक सेकेंडरी ब्रांड नहीं रह गया है बल्कि उससे बहुत कुछ बढ़कर है। यहाँ फुर्तीले परफ़ॉर्मर हैं जिनकी वजह से मैच का अंतिम परिणाम कैसा होगा किसी को पता नहीं चल पाता। अगर WWE भविष्य को अपने कब्जे में करना चाहता है तो NXT एक बहुत ही अच्छा उपाय बनके सामने आ सकता है। 4 बाहरी टैलेंट styles-nakamura-600x350-1-1477132758-800 ए जे स्टाइल्स और शिंसके नाकामुरा जैसे सुपरस्टार्स ने WWE में आकर इनका नजरिया बदल के रख दिया है। आज WWE ने बाहर से भी रेसलर्स को आमंत्रित करके अपनी स्तिथि को काफी मजबूत करके रखा है। एक समय की बात है जब WWE को WCW से काफी बड़ा खतरा साबित हो रहा था तब WWE ने WCW को खरीद कर उसे अपने कब्जे में कर लिया। मेरी बात का गलत मतलब मत निकालना लेकिन आज कोई भी रैस्लिंग प्रमोशन में इतना दम नहीं है कि वो WWE को टक्कर दे पाए क्योंकि WWE एक महारथ कंपनी साबित हो चुकी है रेटिंग्स और कमाई के मामले में। इसका एक बड़ा कारण यह है कि WWE ने अपने अंदर विविधता ले आयी है। WWE ने दुनिया भर से कई बड़े रैसलर्स को आमंत्रित करके अपना साम्राज्य बढ़ा लिया है। NJPW , ROH , TNA जैसे प्रोमोशन्स से WWE ने रैसलर्स को अपनी कंपनी में लाया है। इसकी वजह से आज पूरी दुनिया के रैस्लिंग प्रेमी दर्शकों की नजर WWE पर है। अभी तक तो WWE की यह चाल कामयाब नजर आ रही है। 3 WWE क्रिएटिव को बदलना maxresdefault-45-1477132875-800 न्यू एरा ही एक ऐसा समय है जब क्रिएटिव टीम में फेर बदल कर देना चाहिए WWE की क्रिएटिव टीम आजकल कई बार एक विश्वसनीय स्टोरीलाइन बनाने में सक्षम नहीं हो पा रही है। वक्त आ गया है कि WWE को क्रिएटिव टीम में थोड़ी फेर बदल करनी चाहिए। यह WWE के लिए पिछले कुछ सालों से एक कैंसर की बीमारी के समान साबित हो रही है। जहाँ एक समय PG एरा में हलकी फुलकी स्टोरीलाइन बनायीं जाने लगी थी वहीं अब न्यू एरा में ऐसा नहीं देखा जा रहा है। लग रहा है कि PG एरा की खामियों को न्यू एरा दूर कर देगी। शायद WWE क्रिएटिव टीम को बदल कर उनको स्टोरीलाइन के मामले में आजादी देकर यह समस्या का उपाय भी मिल सकता है। PG एरा में क्रिएटिव टीम पर काफी बंधन लगाए जाते आ रहे हैं जिसकी वजह से स्टोरीलाइन पर असर दिखाई देता है। 2 ब्रांड स्प्लिट- shanemcmahon3-3-1-1477132959-800 ब्रांड के बीच कॉम्पेटीशन बिज़नस के लिए फायदेमंद है । जबसे WWE में ब्रांड स्प्लिट हुआ है तबसे WWE में उत्साह और कॉम्पेटीशन और भी बढ़ गया है। वो रोमांच WWE में वापस आ चुका है और दर्शकों के मन में इच्छा जागने लगी है क्योंकि उन्हें कुछ नया देखने को मिल रहा है। अब बात पहले जैसी नहीं है जब एक ही जैसी कहानियां दर्शकों के सामने बार बार पेश की जा रही थी। आज दूसरे प्रमोशन से आगे बढ़ने के चक्कर में WWE ने अपनी हालात सुधार ली है। आज स्मैक डाउन लाइव और रॉ सिर्फ स्टोरीलाइन के मामले में ही नहीं सुधर गए हैं बल्कि उससे और भी आगे बढ़ चुके हैं। प्रोडक्ट अप्प्रेसिएशन और ट्रैक्शन के मामले में भी एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। हालांकि आज भी रॉ में ज्यादा बड़े स्टार्स मौजूद हैं स्मैक डाउन लाइव के मुकाबले लेकिन फिर भी स्मैक डाउन लाइव ने रॉ को टक्कर दी है ।और पछाड़ा भी है। ब्रॉक लेसनर और गोल्डबर्ग जैसी हस्तियां आज रॉ की कमान संभाले हुए है वहीं दूसरी ओर टॉकिंग स्मैक नामक शो बहुत हिट चल रहा है और लोग उसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। दोनों ही ब्रांड एक दूसरे को टक्कर देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं जिसकी वजह से उनके परफॉरमेंस में भी खूब सुधार आ चुका है और रोमांच भी बढ़ गया है। यह ब्रांड के बीच हो रहा कॉम्पेटीशन "बेस्ट फॉर बिज़नस" साबित हुआ है। 1 विंस के बाद ट्रिपल एच को मिलनी चाहिए WWE की कमान- the-secret-that-vince-mcmahon-will-take-to-his-grave-3-1477132997-800 कल आज और कल हम आज कितना भी विंस मैकमैन को कोस लें लेकिन एक बात सच है कि अगर विंस मैकमैन नहीं होते तो WWE नहीं होता। विंस मैकमैन जूनियर ने जब अपने पिताजी से कंपनी को खरीदा था तब उनके दिमाग में एक बड़ा नजरिया था और इसकी वजह से आज वे इस बड़े मुकाम पर पहुँच पाए हैं। 71 साल के होने के बावजूद भी आज विंस मैकमैन कंपनी में उतना ही घुले मिले हुआ हैं जितना वे पहले हुआ करते थे। लेकिन अब समय आ गया है कि विंस मैकमैन की कमान कोई और कंधे संभाले। अगर NXT एक प्लेटफार्म है जो ट्रिपल एच को और उनकी काबिलियत को आजमा रहा है तो यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि ट्रिपल एच ने अपने आप को इस काम के काबिल साबित कर दिखाया है। WWE की टैगलाइन " दैन नॉव फोरेवर" इस कंपनी के इतिहास की झलक को दर्शाती है। NXT में हासिल ट्रिपल एच की सफलता को देखकर एक बात तो पक्का है कि ट्रिपल एच फोरेवर तो नहीं मगर WWE का भविष्य जरूर बन सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications